Premier League: Wolves ने Manchester City को 2-1 से रौंदा, बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

Published : Sep 30, 2023, 09:28 PM ISTUpdated : Sep 30, 2023, 09:58 PM IST
mancity

सार

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 30 सितंबर को वोल्वस बनाम मैनचेस्टर सिटी (Wolves vs Manchester City) के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला गया, जिसका रिजल्ट आ चुका है। 

Wolves vs Manchester City Match Result. इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को वोल्वस बनाम मैनचेस्टर सिटी (Wolves vs Manchester City) के बीच रोमांचक मैच खेला गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के मोलीनेक्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे हुआ। मैच का रिजल्ट आ चुका है। इस मुकाबले में वोल्वस की टीम मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में वोल्वस का प्रदर्शन

इंग्लैंड में जारी प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में वोल्वस की टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं। इनमें से टीम सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और 1 मैच को ड्रॉ पर खत्म किया है। वोल्वस की टीम अभी तक 4 मुकाबले हार चुकी है। टीम ने कुल 4 गोल दागे हैं जबकि 12 गोल खाए हैं। यह टीम 6 गोल डिफेंड नहीं कर पाई है। मैच से पहले तक वोल्वस की टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 16वें स्थान पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा है मैनचेस्ट सिटी का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग में अभी तक मैनचेस्टर सिटी ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैन सिटी ने कुल 6 मैच खेले और सभी 6 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। टीम ने अब तक कुल 16 गोल दागे हैं जबकि 3 गोल ही खाए हैं। यही कारण है कि 18 अंकों के साथ मैनचेस्टर सिटी की टीम अंक तालिका में नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंच चुकी है। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Wolves vs Manchester City हेड टू हेड

जहां दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की बात है तो अभी तक दोनों के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से वोल्वस की टीम ने 4 मैच जीते हैं। जबकि मैनचेस्टर सिटी ने कुल 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। यदि हम पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड के आधार पर तुलना करें तो वोल्वस की टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। 1 मैच ड्रॉ कराया है और 1 मैच में हार मिली है। वहीं, दूसरी तरफ मैनचेस्टर सिटी ने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 1 मैच में हार का सामना किया है।

यह भी पढ़ें

Premier League. Newcastle ने Sheffield को 8-0 से हराया, मैच में हावी रही न्यू कैसल की टीम

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल