Premier League: रोमांचक मैच में Man United ने Burnley को 1-0 से हराया

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और बर्नले (Burnley vs Manchester United) की बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से हरा दिया है।

Burnley vs Manchester United Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच टर्फ मूर स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जहां 11 शॉट्स लगाए, वहीं बर्नले की टीम ने 12 शॉट्स लगाए। दोनों टीमों ने 4-4 शॉट्स टार्गेट पर लगाए सफलता सिर्फ मैन यूनाइटेड को 1 गोल की मिली। मैच में 62 प्रतिशत तक गेंद पर कंट्रोल बर्नले की टीम का हरा। मैच के दौरान बर्नले ने 633 पास किए जबकि मैन यूनाइटेड ने 400 पास किए। अंत में मैन यूनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से हरा दिया।

Burnley vs Manchester United- 8वें नंबर पर पहुंचा मैनचेस्टर यूनाइटेड

Latest Videos

इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड अब अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गया है। टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं। इसमें 3 में जीत और 3 मैच में हार मिली है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कुल 7 गोल दागे हैं जबकि 9 गोल खाए हैं। यह टीम कुल 9 प्वाइंट्स के साथ अब प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच गई है।

 

 

Burnley vs Manchester United- सबसे निचले पायदान पर बर्नले की टीम

वहीं बर्नले की बात करें तो इस हार के साथ यह टीम अब सबसे नीचे यानि 20वें नंबर पर पहुंच गई है। बर्नले की टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं। इसमें 4 हार गई है और 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। टीम ने कुल 4 गोल किए हैं और 13 गोल खाए हैं। यह टीम 9 गोल डिफेंड नहीं कर पाई जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा है। बर्नल के पास सिर्फ 1 प्वाइंट है और सबसे नीचे 20वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें

ISL 2023-24: कब और कहां देखें मोहन बागान और पंजाब एफसी के बीच महामुकाबला

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM