Premier League: Chelsea ने Fulham को 2-0 से हराया, दो मिनट में लगातार दो गोल दागे

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में मंगलवार को फुलहैम बनाम चेल्सिया (Fulham vs Chelsea) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार तड़के 12.30 बजे खेला गया। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं।

 

Fulham vs Chelsea Match Result. इंग्लैंड में चल रही प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 03 अक्टूबर 2023 को फुलहैम बनाम चेल्सिया (Fulham vs Chelsea) के मैच खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के क्रेवन कॉटेज स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12.30 बजे खेला गया। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं। इस मुकाबले में चेल्सी ने फुलहैम को 2-0 से हरा दिया है। चेल्सी के दो खिलाड़ियों 18वें और 19वें मिनट में लगातार दो गोल दागे।

प्रीमियर लीग में फुलहैम टीम का प्रदर्शन

Latest Videos

इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में फुलहैम टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। यह टीम अभी तक कुल 6 मैच खेली है, जिसमें 2 मैच जीते हैं। 2 मैचों में हार मिली है जबकि 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। टीम ने अभी तक कुल 5 गोल किए हैं जबकि 10 गोल खाए हैं। यानि की टीम 5 गोल डिफेंड नहीं कर पाई है। इस मैच से पहले तक फुलहैम की टीम कुल 8 प्वाइंट्स के साथ 12वें स्थान पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा है चेल्सी टीम का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में चेल्सी का प्रदर्शन बेहतर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। चेल्सी की टीम ने 2 मैच ड्रॉ कराए हैं जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेल्सी की टीम ने पिछले 6 मैचों में 5 गोल किए हैं और 6 गोल खाए हैं, यानि यह टीम 1 गोल से पिछड़ रही है। इस मैच से पहले तक टीम कुल 5 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में 15वें स्थान पर रही है। हालांकि इस मैच के रिजल्ट के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Fulham vs Chelsea हेड टू हेड

फुलहैम बनाम चेल्सी टीम के बीच 2001 से अब तक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इसमें फुलहैम को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं, चेल्सी की टीम ने 21 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। यदि हम पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो फुलहैम की टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। 2 मैच ड्रॉ कराने में सफलता मिली है। वहीं चेल्सी की टीम पिछले 5 मुकाबलों में 2 ही जीत पाई है और 2 मुकाबले गंवाए हैं। चेल्सी ने 1 मैच ड्रॉ कराया है।

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023: भारत ने जीता 14वां GOLD, तेजस्विन शंकर ने 14वें स्वर्ण पदक पर साधा निशाना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह