Premier League: Tottenham ने Liverpool को 2-1 से हराया, बेहद रोमांचक रहा यह मैच

Published : Sep 30, 2023, 11:35 PM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 12:02 AM IST
liverpool

सार

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 30 सितंबर यानि शनिवार को टोटेनहम और लिवरपूल (Tottenham vs Liverpool) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 खेला गया, जिसका रिजल्ट आ चुका है। 

Tottenham vs Liverpool Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का अहम मुकाबला टोटेनहम बनाम लिवरपूल (Tottenham vs Liverpool) के बीच 30 सितंबर यानि शनिवार को खेला गया। यह मैच टोटेहनम हाटस्पर स्डेडियम में भारतीय समयानुसार रात 10 बजे हुआ। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं और इस मुकाबले में लिवरपूल और टोटेनहम ने 1-1 गोल किए और मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही टोटेनहम ने दूसरा गोल कर दिया। इस तरह से स्पर्स ने लिवरपूल को यह मैच 2-1 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में टोटेनहम टीम प्रदर्शन

टोटेनहम को स्पर्स के नाम से भी पहचाना जाता है। टीम ने प्रीमियर लीग में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं। इनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। यानि टोटेनहम ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। टीम की तरफ से अभी तक कुल 15 गोल दागे गए हैं जबकि 7 गोल खाए हैं। यह टीम 8 गोल डिफेंड करने में कामयाब रही है। इस मैच से पहले तक कुल 14 अंकों के साथ स्पर्स की टीम प्वाइंट टेबल पर 4 नंबर पर विराजमान रही। हालांकि मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव हुआ है।

कैसा रहा है लिवरपूल का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में लिवरपूल की टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं। टीम ने इन 6 मैचों में 5 नें जीत दर्ज की है जबकि 1 मैच ड्रॉ कराया है। यह टीम अभी तक कोई मैच नहीं हारी है। लिवरपूल ने कुल 15 गोल दागे हैं जबकि 5 गोल खाए हैं। यह टीम 10 गोल डिफेंड करने में सफल रही है। यही वजह है कि प्वाइंट टेबल पर 16 अंकों के साथ लिवरपूल दूसरे नंबर पर काबिज है। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Tottenham vs Liverpool हेड टू हेड

दोनों टीमों ने 1995 से अभी तक कुल 61 मैच खेले हैं। इनमें से टोटेनहम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि लिवरपूल की टीम ने इसके दोगुने से भी ज्यादा यानि 32 मैचों में जीत दर्ज की है। यदि हम पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखेंगे तो टोटेनहम की टीम ने 5 में से 1 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच हारे हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ कराए हैं। वहीं लिवरपूल की टीम ने पिछले 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना किया है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Arsenal ने Bournemouth 4-0 से हराया, मैच में हावी रही आर्सेनल की टीम

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार