Asian Games 2023: ये हैं 140cr. देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले 28 गोल्डन खिलाड़ी, शूटिंग में सबसे ज्यादा GOLD
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games Gold Medal Winners) में 01 अक्टूबर 2023 को भारत ने 11वां गोल्ड मेडल जीता। भारत के पुरूष निशानेबाजों ने शूटिंग में गोल्ड जीतक भारत का नाम ऊंचा किया है।
Manoj Kumar | Published : Oct 1, 2023 5:50 AM IST / Updated: Oct 08 2023, 01:14 PM IST
Asian Games 2023 Gold Medal Winners India. चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 टूर्नामेंट में भारत ने 02 अक्टूबर को अपना 14वां गोल्ड मेडल जीता है। पुरूष शूटिंग टीम के पृथ्वीराज, कैनन चेनाई और जोरावर सिंह की टीम ने गोल्ड पर निशाना साधा है। भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल शूटिंग में ही जीते हैं। भारत के तेजस्विन शंकर ने डिकैथलॉन में 400 मीटर में 4260 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता है।
आइए जानते हैं अब तक भारत के किन एथलीट्स ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।
Latest Videos
एशियन गेम्स 2023 में भारत के गोल्ड मेडल विनर्स की लिस्ट
पहला गोल्ड- शूटिंग में रूद्राक्ष पाटिल, एश्वर्य प्रताप सिंह और दिव्यांश पवार
11वां गोल्ड- शूटिंग टीम के पृथ्वीराज, कैनन चेनाई और जोरावर सिंह
12वां गोल्ड 3000 मीटर के स्टीपल चेजस में अविनाश साबले ने जीता
13वां गोल्ड शॉट पुट गेम में तेंजिदर पाल तूर ने जीता है
14वां गोल्ड डिकैथलॉन में 400 मीटर में तेजस्विन शंकर ने जीता
15 गोल्ड अन्नू रानी ने जेवेलिन थ्रो में जीता
16वां गोल्ड ज्योति-ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता
17 वां गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने जीता
18वां गोल्ड मेडल 400 मीटर के रिले रेस में मिला है
19 वां गोल्ड मेडल महिला तीरंदाजी टीम ने जीता है
20 वां गोल्ड स्वैक्श मिश्रित टीम ने जीता है
21वां गोल्ड पुरूष तीरंदाजी टीम ने जीता है
22 गोल्ड भारतीय हॉकी टीम ने जीता
23वां गोल्ड तीरंदाजी टीम ने जीता
24वां गोल्ड तीरंदाजी टीम ने जीता
25वां गोल्ड कबड्डी टीम ने जीता
26वां गोल्ड बैडमिंटन में सात्विक साईंराज और चिराग ने जीता
27वां गोल्ड मेडल भारत की पुरूष क्रिकेट टीम ने जीता
28वां गोल्ड पुरूष कबड्डी टीम ने जीता है
एशियन गेम्स 2023: शेड्यूल और मेडल
19वें एशियाई खेलों का आगाज 23 सितंबर से चीन के होंगझाऊ में किया गया। इस शहर के आसपास कुल 56 स्थानों पर सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स हो रहे हैं। एशियन गेम्स 2023 में टार्गेट पर कुल 481 गोल्ड मेडल हैं। भारतीय एथलीट्स भी इस बार लगातार पदक जीत रहे हैं।