Asian Games 2023: ये हैं 140cr. देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले 28 गोल्डन खिलाड़ी, शूटिंग में सबसे ज्यादा GOLD

Published : Oct 01, 2023, 11:20 AM ISTUpdated : Oct 08, 2023, 01:14 PM IST
Asian Games 2023

सार

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games Gold Medal Winners) में 01 अक्टूबर 2023 को भारत ने 11वां गोल्ड मेडल जीता। भारत के पुरूष निशानेबाजों ने शूटिंग में गोल्ड जीतक भारत का नाम ऊंचा किया है। 

Asian Games 2023 Gold Medal Winners India. चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 टूर्नामेंट में भारत ने 02 अक्टूबर को अपना 14वां गोल्ड मेडल जीता है। पुरूष शूटिंग टीम के पृथ्वीराज, कैनन चेनाई और जोरावर सिंह की टीम ने गोल्ड पर निशाना साधा है। भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल शूटिंग में ही जीते हैं। भारत के तेजस्विन शंकर ने डिकैथलॉन में 400 मीटर में 4260 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता है।

आइए जानते हैं अब तक भारत के किन एथलीट्स ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।

एशियन गेम्स 2023 में भारत के गोल्ड मेडल विनर्स की लिस्ट

  • पहला गोल्ड- शूटिंग में रूद्राक्ष पाटिल, एश्वर्य प्रताप सिंह और दिव्यांश पवार
  • दूसरा गोल्ड- भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  • तीसरा गोल्ड- घुड़सवारी में हृदय चड्ढा, अनुश अग्रवाल, दिव्यकीर्ति सिंह, सुदीप्ति
  • चौथा गोल्ड- शूटिंग में श्रुति कौर समरा
  • पांचवां गोल्ड- शूटिंग में मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह
  • छठवां गोल्ड- शूटिंग में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नटवाल
  • सातवां गोल्ड- शूटिंग में स्वप्निल कुशल, एश्वर्य प्रताप, अखिल श्योरन
  • आठवां गोल्ड- शूटिंग में पलक गुप्ता
  • नौवां गोल्ड- टेनिस में रोहन बोपन्ना, रितुजा भोंसले
  • दसवां गोल्ड- स्वैक्श में सौरव घोषाल, अभय सिंह, हरमिंदर पाल सिंह, महेश
  • 11वां गोल्ड- शूटिंग टीम के पृथ्वीराज, कैनन चेनाई और जोरावर सिंह
  • 12वां गोल्ड 3000 मीटर के स्टीपल चेजस में अविनाश साबले ने जीता
  • 13वां गोल्ड शॉट पुट गेम में तेंजिदर पाल तूर ने जीता है
  • 14वां गोल्ड डिकैथलॉन में 400 मीटर में तेजस्विन शंकर ने जीता
  • 15 गोल्ड अन्नू रानी ने जेवेलिन थ्रो में जीता
  • 16वां गोल्ड ज्योति-ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता
  • 17 वां गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने जीता
  • 18वां गोल्ड मेडल 400 मीटर के रिले रेस में मिला है
  • 19 वां गोल्ड मेडल महिला तीरंदाजी टीम ने जीता है
  • 20 वां गोल्ड स्वैक्श मिश्रित टीम ने जीता है
  • 21वां गोल्ड पुरूष तीरंदाजी टीम ने जीता है
  • 22 गोल्ड भारतीय हॉकी टीम ने जीता
  • 23वां गोल्ड तीरंदाजी टीम ने जीता
  • 24वां गोल्ड तीरंदाजी टीम ने जीता
  • 25वां गोल्ड कबड्डी टीम ने जीता
  • 26वां गोल्ड बैडमिंटन में सात्विक साईंराज और चिराग ने जीता
  • 27वां गोल्ड मेडल भारत की पुरूष क्रिकेट टीम ने जीता
  • 28वां गोल्ड पुरूष कबड्डी टीम ने जीता है

एशियन गेम्स 2023: शेड्यूल और मेडल

19वें एशियाई खेलों का आगाज 23 सितंबर से चीन के होंगझाऊ में किया गया। इस शहर के आसपास कुल 56 स्थानों पर सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स हो रहे हैं। एशियन गेम्स 2023 में टार्गेट पर कुल 481 गोल्ड मेडल हैं। भारतीय एथलीट्स भी इस बार लगातार पदक जीत रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023 Medal Tally: पुरूष शूटिंग में भारत ने जीता Gold- महिला टीम का चांदी पर निशाना, गोल्फ में भी सिल्वर मेडल

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार