सिंधु और लक्ष्य ने जीता सैयद मोदी बैडमिंटन खिताब

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में कर्नाटक के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने चैंपियन का खिताब जीता है।

लखनऊ: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर अपने खिताब के सूखे को समाप्त किया।

रविवार को हुए महिला एकल फाइनल में सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से सीधे गेमों में हराया। इसके साथ ही 2 साल 4 महीने बाद सिंधु किसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर उभरी हैं। सिंधु ने तीसरी बार सैयद मोदी टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले वह 2017, 2022 में चैंपियन बनी थीं।

Latest Videos

वहीं, पुरुष एकल फाइनल में सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन को 21-6, 21-1 से हराया। कनाडा ओपन जीतने के बाद सेन को यह पहली ट्रॉफी मिली है, जो उन्होंने पिछले साल जुलाई में जीता था। इसके अलावा, स्टार युगल जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली ने महिला युगल में अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता।

पुरुष और मिश्रित युगल में निराशा: पुरुष युगल में पृथ्वी रॉय और कर्नाटक के साई प्रतीक, मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला उपविजेता रहे।

प्रो कबड्डी: पुणे चरण के मैच कल से शुरू

पुणे: 11वें संस्करण के प्रो कबड्डी के पुणे चरण के मैच मंगलवार से शुरू होंगे। इस बार टूर्नामेंट हैदराबाद में शुरू हुआ था। इसके बाद कुछ मैचों की मेजबानी नोएडा स्टेडियम ने की। सोमवार को विश्राम का दिन था, 3 दिसंबर से 29 दिसंबर तक पुणे में मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट और फाइनल मैच की मेजबानी भी पुणे करेगा।

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश-लिरन के बीच छठा राउंड ड्रॉ

सिंगापुर: भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरन के बीच विश्व शतरंज चैंपियनशिप का छठा राउंड भी ड्रॉ रहा। रविवार को 46 चालों के बाद दोनों खिलाड़ियों ने मैच ड्रॉ करने का फैसला किया। दोनों ने 1-1 गेम जीते हैं, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके साथ ही स्कोर 3-3 से बराबर हो गया है। अभी 8 राउंड के मैच और खेले जाने हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
'वादा नहीं हुआ पूरा, अन्नदाता पर चली लाठियां' कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब #Shorts
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?