यूगांडा की ओलंपिक धावक रेबेका चेप्टेगी की हत्या, एक्स ब्वायफ्रेंड पर आरोप

यूगांडा की ओलंपियन धावक रेबेका चेप्टेगी की हत्या, ब्वायफ्रेंड ने जलाकर मार डाला। रेबेका के एक्स ब्वायफ्रेंड ने उसे जलाकर मार डाला। रेबेका ने पेरिस ओलंपिक में हुई मैराथन प्रतियोगिता में युगांडा का प्रतिनिधित्व किया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क। युगांडा की ओलंपिक मैराथन धावक रेबेका चेप्टेगी की हत्या की खबर सामने आई है। रेबेका के एक्स बॉयफ्रेंड ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। युगांडा की ओलंपिक समिति ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। केन्या के एंडेबेस स्थित उनके घर पर हुए हमले में चेप्टेगी 80 प्रतिशत जल गई थी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। वह एंडेबेस में ही रहकर प्रशिक्षण भी लेती थीं। 

घर में छिपकर आरोपी ने किया हमला
अधिकारियों के मुताबिक रेबेका का एक्स ब्वायफ्रेंड डिक्सन नदीमा मारांगच उसके घर में जाकर छिप गया था। इल दौरान रेबेका अपने बच्चों के साथ चर्च में थी। जब वह चर्च से लौटी तो घर में घुसते ही मारगंच ने उसपर हमला कर दिया। धाविका जमीन पर गिर गई तो उसे पीटने लगा और फिर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। इस दौरान चीखती चिल्लाती रही और फिर कुछ देर बाद बेसुध होकर गिर गई। रेबेका का अपने पुराने ब्वायफ्रेंड से किसी बात को लेकर पुराना विवाद था।

Latest Videos

रेबेका की चीख सुन पड़ोसी पहुंचे
रेबेका की चीख सुनकर आसपास से पड़ोसी दौड़कर पहुंच गए। किसी तरह आग बुझाकर रेबेका को मोई टीचिंग एंड रेफरल हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती किया गया। मारगंच भी इस दौरान थो़ड़ा झुलस गया था। रेबेका को आसीयू में रखा गया था जहां उसकी हालत काफी गंभीर थी। डॉक्टरों के मुताबिक वह 80 फीसदी तक जल चुकी थी। कुछ देर जिंदगी से संघर्ष के बाद उसने दम तोड़ दिया।  

पेरिस ओलंपिक में किया था युगांडा का प्रतिनिधित्व
रेबेका बेहतरीन एथलीट थी। उन्होंने पेरिस ओलंपिक की मैराथन प्रतियोगिता में युगांडा का प्रतिनिधित्व किया था। केन्या-युगांडा सीमा पर ट्रांस-नोजिया क्षेत्र में उनका अपना घर था। यहीं पर वह अपने एथलेटिक करियर के लिए प्रशिक्षण लेती थीं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना