विनेश फोगाट से मिल अभिनव बिंद्रा ने बढ़ाया हौसला, हुए इमोशनल, कहा-आप योद्धा हैं

Paris Olympics 2024: ओलंपिक के फाइनल में बाहर होने के बाद विनेश फोगाट के पक्ष में भारतीय जनमानस एकजुट है। भारत के दिग्गज खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने गुरुवार को भारतीय रेसलर से मिलकर उनका हौसला आफजाई किया।

 

Dheerendra Gopal | Published : Aug 8, 2024 12:35 PM IST
15

अभिनव बिंद्रा ने कहा कि खेल इंसानों की इच्छाशक्ति का उत्सव है। मैंने भी अपने करियर में कई बार ऐसा देखा है। आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति का जश्न पूरा देश मना रहा है।

25

X पोस्ट में अभिनव बिंद्रा ने लिखा: प्रिय विनेश, ऐसा कहा जाता है कि खेल मानवीय इच्छाशक्ति का उत्सव है. मैंने अपने करियर में कई बार यह सच पाया है, लेकिन आज से ज्यादा कभी भी यह सच नहीं हुआ. जब मैं अपने आस-पास देखता हूं, तो मुझे एक राष्ट्र और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं. आप एक वॉरियर हैं- मैदान पर और मैदान से बाहर भी. आपके जरिए, हम सीख रहे हैं कि हार के बावजूद भी अपने अंदर की लड़ाई को कभी न हारना क्या मायने रखता है. आप एक योद्धा की सच्ची भावना को मूर्त रूप देती है. सभी जीत एक जैसी नहीं होती. कुछ जीतें कैबिनेट में रखी चमचमाती यादगार बन जाती हैं लेकिन जो ज्यादा मायने रखती हैं, वे उन कहानियों में शामिल हो जाती हैं जिन्हें हम अपने बच्चों को सुनाते हैं। और इस देश का हर बच्चा आपको चैम्पियन के रूप में पहचानेगा. हर बच्चा बड़ा होकर आपके द्वारा दिखाए गए लचीलेपन के साथ जीवन का सामना करना चाहेगा. मैं इसके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं।'

35

पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कुश्ती भारवर्ग के फाइनल में विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद देश के कंफर्म मेडल का सपना टूट गया। दरअसल, सेमीफाइनल में जीतने के बाद फोगाट का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। लेकिन फाइनल खेलने के पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण अयोग्य कर दिया गया। उनको अयोग्य ठहराए जाने के बाद गोल्ड मेडल जीतने का मौका भी खत्म हो गया।

45

अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार को अपने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक्स पर अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा: मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत, सबकुछ टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. विनेश ने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।

55

विनेश फोगाट के ट्वीट ने देश की भावनाओं को उद्वेलित कर दिया है। हर कोई फोगाट के साथ हुई नाइंसाफी पर अपने-अपने तरीकों से जिम्मेदारों को कोस रहा है।

यह भी पढ़ें:

Olympics 2024: विनेश को मिलेगा ओलंपिक सिल्वर? CAS में मेडल के लिए याचिका स्वीकार

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos