कुलदीप-जड़ेजा की स्पिन के सामने चारों खाने चित्त हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज, भारत ने पांच विकेट से हराया

भारत ने वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम इंडिया को 114 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे 22.5 ओवर में ही पूरा कर लिया गया।

खेल डेस्क। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए एक दिवसीय मैच में भारत को पांच विकेट से जीत मिली है। स्पिन को मदद करने वाली पिच पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी स्पिन के सामने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज चारों खाने चित्त हो गए। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 114 रन बना सकी। टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में ही 118 रन बना दिए और बड़ी जीत हासिल कर ली।

जीत की नींव कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा की स्पिन जोड़ी ने रखी। इन्होंने 44 गेंदों में 26 रन देकर 7 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर आउट हो गई। इशान किशन और शुभमन गिल ने भारत की पारी की शुरुआत की। छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट गिर गए। रोहित शर्मा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। विराट कोहली को बल्लेबाजी करने आने की जरूरत नहीं हुई। टीम इंडिया ने 163 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इशान किशन ने 52 रन बनाए।

Latest Videos

कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए

कुलदीप ने तीन ओवर में मात्र 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, जडेजा ने छह ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस रोहित शर्मा ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने पहले ओवर में गेंदबाजी की। मुकेश को एक विकेट मिला। मैच में हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए पहला विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला।

वेस्ट इंडीज स्कोर कार्ड

इंडिया स्कोर कार्ड

यह भी पढ़ें- 'जन्नत' से कम नहीं है 'किंग' कोहली का ये बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde