Wimbledon 2023 Final: इतिहास बनाने से चूके नोवाक जोकोविच, कार्लोस अलकराज ने जीता विंबलडन टेनिस पुरुष सिंगल का खिताब

20 साल के स्पेन के टॉप रैंकिंग वाले कार्लोस अलकराज ने अनुभवी नोवाक को हराकर विंबलडन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। करीब पांच घंटे तक कार्लोस अलकराज ने 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता का मुकाबला करते हुए इतिहास रचा।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 16, 2023 6:33 PM IST / Updated: Jul 17 2023, 12:18 AM IST

Wimbledon 2023 Final: रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच रविवार को एक रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। विंबलडन 2023 पुरुष सिंगल का खिताब गंवाने के साथ जोकोविच 8वीं बार विंबलडन जीतने से रह गए। 20 साल के स्पेन के टॉप रैंकिंग वाले कार्लोस अलकराज ने अनुभवी नोवाक को हराकर विंबलडन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। करीब पांच घंटे तक कार्लोस अलकराज ने 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता का मुकाबला करते हुए इतिहास रचा। कार्लोस की इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच अपनी लगातार पांचवीं जीत के सपने को पूरा नहीं कर सके। नोवाक 7 बार विंबल्डन जीत चुके हैं। उधर, इस जीत के साथ कार्लोस अलकराज के हिस्से में यह दूसरा ग्रैंड स्लैम आया है। राफेल नडाल के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले कार्लोस ने अमेरिकन ओपन 2022 चैंपियनशिप जीता था।

पहला सेट गंवाने के बाद अगले दो गेम में की वापसी

Latest Videos

कार्लोस अलकराज रैंकिंग में टॉप पर हैं। रिकॉर्ड सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच सेकेंड रैंक पर हैं। फाइनल मुकाबला में जोकाविच ने कार्लोस अलकराज को 1-6 से पहले सेट में हराया। लेकिन अगले दो सेट में अलकराज ने जोरदार वापसी की। कार्लोस ने अनुभवी नोवाक को अगले दो सेट में 7-6 और 6-1 से हराया। इसके बाद नोवाक जोकोविच ने फिर वापसी करते हुए 3-6 से अगला सेट जीता। लेकिन अलकराज ने फिर 6-4 से सेट जीतकर फाइनल खिताब जीत लिया।

विंबलडन में लगातार 34 मैच जीतने के बाद 35वां मुकाबला हारे नोवाक

नोवाक जोकोविच के नाम 23 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड तो है ही उनके नाम सात विंबल्डन जीतने का भी रिकॉर्ड है। अगर यह फाइनल वह जीते रहते तो लगातार पांचवीं बार विंबलडन जीतने के साथ सबसे अधिक 8 बार विंबलडन जीतने वाले फेडरर से बराबरी कर लेते। जोकोविच 2018, 2019, 2021 और 2022 के विंबलडन चैंपियन हैं। कोरोना की वजह से 2020 में टूर्नामेंट नहीं आयोजित हुआ था। 35वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी हैं। अब उनको 24वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए इस साल के अंत तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें:

25वें एशियन एथेलिटिक्स चैंपियनशिप 2023: भारत ने अबतक जीते तीन गोल्ड, तीन ब्रांज

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts