World Athletics Championships 2023: पारुल चौधरी ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championships 2023) में स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी 11वें स्थान पर रहीं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बुडापेस्ट। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championships 2023) में भारत की पारुल चौधरी ने 3000 मीटर महिला स्टीपलचेज में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वह फाइनल में 11वें स्थान पर रहीं। पारुल चौधरी ने 9:15:31 मिनट में रेस पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

स्टीपलचेज रेस में निश्चित बाधाओं को पार करना होता है। इस दौरान पानी से भरे गड्ढे को भी पार करना होता है। यह चुनौतीपूर्ण ट्रैक गेम है। पारुल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ट्रैक इवेंट के फाइनल राउंड में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय महिला एथलीट बनी हैं। पारुल का जन्म 15 अप्रैल 1995 को हुआ था। वह पश्चिमी यूपी के मेरठ के इकलौता गांव में रहने वाले किसान की बेटी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई है। उन्होंने स्टीपलचेज के क्षेत्र में भारतीय एथलीटों के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।

Latest Videos

भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम 5वें स्थान पर रही

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम पांचवें स्थान पर रही। भारत ने 2:59:92 सेकेंड का समय निकाला। मुहम्मद अनस याहिया ने सधी हुई शुरुआत की और एक रोमांचक दौड़ की नींव रखी। अमोज जैकब आदर्श से कम टर्नओवर के साथ लड़खड़ा गए थे। दूसरे लैप के समापन पर वे दूसरे स्थान पर थे। इसके बाद मुहम्मद अजमल वरियाथोडी ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने डच प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया। राजेश रमेश ने 2:59:92 सेकेंड का समय लेकर भारत को पांचवें स्थान पर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, दूसरे प्रयास में ही साधा सोने पर निशाना- देखें यह विनिंग वीडियो

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

भारत के सुपरस्टार ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रचा। वह विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट बने हैं। वह इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live