एटीएस ने शार्प शूटर को किया गिरफ्तार, 6 माह से बना था मजदूर

सूरत पुलिस की अपराध शाखा (डीसीबी) टीम ने पहले ही इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी को पकड़ने के बाद आगे की जांच के लिए सूरत पुलिस को सौंप दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 5:45 AM IST

गुजरात। एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने शूटर बिजेंद्र सिंह उर्फ ​​अनुज अशोक कुमार को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के अमेठी का निवासी है। बता दें कि वो 2017 में बाड़मेर से एक गिरोह में शामिल था। 

6 माह से करता था मजदूरी
आरोपी इस घटना के बाद कथित रूप से फरार हो गया था। वो पिछले छह महीने से राजस्थान के बाड़मेर में मजदूरी कर रहा है। 25 दिसंबर, 2017 को, सूरत में टीनपिर बाबा दरगाह के पास महमद हुसैन पर दो किराए के हमलावरों ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद हत्या के प्रयास के लिए सूरत के लालगेट पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हमलावरों ने तीन राउंड फायर किए, जिससे हुसैन के हाथ में चोट आई। 

अब तक 9 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
सूरत पुलिस की अपराध शाखा (डीसीबी) टीम ने पहले ही इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी को पकड़ने के बाद आगे की जांच के लिए सूरत पुलिस को सौंप दिया है।
 

Share this article
click me!