छपरा में रील क्रिएटर संग गैंगरेप, सोशल मीडिया से बुनी गई थी दोस्ती

सार

छपरा में एक रील क्रिएटर के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। युवक ने सोशल मीडिया के जरिए लड़की से दोस्ती की और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार न्यूज: बिहार में क्राइम की हैरान कर देने वाली खबर बिहार के छपरा से है। जहां एक रील क्रिएटर के साथ गैंगरेप किया गया है। बताया जा रहा है कि रील क्रिएटर सोशल मीडिया के जरिए छपरा के एक लड़के के करीब आया और ये नजदीकियां मुलाकातों तक पहुंच गई। जिसके बाद युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। घटना छपरा शहर से सटे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास की है।

लड़की को ऐसे फंसाया जाल में

पीड़िता ने बताया कि वह और युवक इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे। इसके बाद बातचीत बढ़ी तो लड़के ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद जब मैं उसके बताए स्थान पर गई तो युवक ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप को अंजाम दिया। आरोप है कि वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को पीएन सिंह कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर ले गया। जहां सभी ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- छात्र के साथ हैवानियत! पिटाई के बाद उखाड़े नाखून, मां को भी नहीं छोड़ा

4 युवकों ने दिया घटना को अंजाम

वहीं, घटना के बाद पीड़िता ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 16 जनवरी 2025 को पीड़िता ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसके साथ 04 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढे़ं- ऐसे बदलेगी बिहार की तस्वीर, पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस दिन खुलेगा

आगे की कार्रवाई जारी

वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी और पीड़िता पूर्व से परिचित थे और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। पीड़िता की छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। दर्ज बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य जुटाए

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts