
सीतामढ़ीः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीतामढ़ी में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कुल 10 पुलिसकर्मी लापता हो गए हैं, जिनमें 7 महिला सिपाही और 3 पुरुष सिपाही शामिल हैं। इन सभी ने अब तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार पटना जिला से दूसरे चरण के चुनाव में ड्यूटी के लिए कुल 3429 सिपाहियों और हवलदारों को विभिन्न जिलों में भेजा गया था। इनमें से सीतामढ़ी जिले के लिए 1153 जवान भेजे गए थे। लेकिन उनमें से 10 पुलिसकर्मियों का आज तक कोई सुराग नहीं आया है।
मुख्यालय ने कहा है कि इन सभी ने पटना में योगदान दिया था, लेकिन सीतामढ़ी में तैनाती के बाद ड्यूटी जॉइन नहीं की। फोन बंद हैं और संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
इन 10 पुलिसकर्मियों पर तुरंत प्रभाव से वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही संबंधित लेखा अधिकारी को आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। विभाग ने इसे गंभीर कर्तव्य उल्लंघन माना है।
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। ऐसे में पुलिसकर्मियों का इस तरह ड्यूटी से गायब हो जाना सुरक्षा और चुनाव व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। सीतामढ़ी को चुनाव के दौरान संवेदनशील क्षेत्र माना गया है। इस घटना के बाद प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर ये सभी पुलिसकर्मी कहां गए और किन परिस्थितियों में ड्यूटी से अनुपस्थित हो गए। विभाग इस मामले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।