पुलिस ने पीछा कर तेज रफ़्तार 2 ट्रकों को रोका, अंदर देखा तो उड़े होश, चारों पैर बांध कर भूसे की तरह भरे थे गोवंश

तेज रफ़्तार जा रहे दो संदिग्ध ट्रकों का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पीछा किया। पुलिस ने ट्रकों को पूर्णिया के मरंगा थाना के टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर रोक लिया। ट्रकों के अंदर 126 मवेशियों को बेरहमी से चारों पैर बांधकर भरा गया था।

Ujjwal Singh | Published : Jan 25, 2023 7:34 AM IST

पूर्णिया(Bihar). तेज रफ़्तार जा रहे दो संदिग्ध ट्रकों का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पीछा किया। पुलिस ने ट्रकों को पूर्णिया के मरंगा थाना के टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर रोक लिया। ट्रकों के अंदर जांच करने के लिए जब पुलिस टीम ने देखा तो देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। अंदर चारों पैर बांध कर भूसे की तरह गोवंशों को भरा गया था। पुलिस ने 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है।

मामला पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र का है। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि मुखबिर के जरिए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर दो ट्रकों पर मवेशी लादकर बनमनखी से पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी हो गई थी। पुलिस इन दोनों ट्रकों का पीछा कर रही थी। पुलिस ने टोल प्लाजा के पास इन ट्रकों को घेराबंदी कर रोका तो उसमें भूसे की तरह चारों पैर बांध कर गोवंश भरे हुए मिले।

पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे गोवंश

पुलिस द्वारा पकड़ी गई दोनों ट्रकों में 126 मवेशियों को बेरहमी से चारों पैर बांधकर लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था। जिसमें 2 मवेशी की मौत हो गई। मवेशी का पोस्टमार्टम करने पहुंचे पशु चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि दम घुटने के कारण दो मवेशी की मौत हुई है। पशु चिकित्सक ने बताया कि जिस ट्रक में 10 से 12 मवेशी ले जाने की कैपेसिटी है उसमें 126 मवेशी को चारों पैर बांधकर बेरहमी से लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसमें 2 मवेशी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह क्रूरता की हद है।

सीमांचल में आए दिन मवेशी तस्करी होती है

पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और पशु तस्करी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार तस्करों और ट्रक ड्राइवर के पास किसी तरह के कागजात नहीं है। उन्होंने बताया कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा भी थाने में आवेदन देकर पशु तस्करों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

Share this article
click me!