सहरसा में युवती की गला रेतकर हत्या, हॉरर किलिंग का शक

Published : Dec 08, 2024, 06:34 PM IST
horror killing

सार

सहरसा के ऐनी गांव में एक 18 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हॉरर किलिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।

सहरसा न्यूज: बिहाके र सहरसा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महसी थाना क्षेत्र के ऐना पंचायत के ऐनी गांव स्थित श्मशान घाट के पास एक 18 वर्षीय लड़की की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। लड़की की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी बुच्चन शर्मा की पुत्री ललिता कुमारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, ललिता कुमार पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। लड़की की हॉरर किलिंग की बात कही जा रही है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है. सुबह ग्रामीणों ने गांव के कृष्णानगर श्मशान घाट के पास ललिता को घायल अवस्था में देखा। लड़की का गला धारदार हथियार से रेतकर पुआल के ढेर पर फेंका गया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दी।

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

सूचना मिलते ही महसी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार मौके पर पहुंचे और बेहोश घायल युवती को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा। लेकिन युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए तुरंत रेफर कर दिया। वहां से पुलिस युवती को डीएमसीएच ले गई. लेकिन, दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हॉरर किलिंग की बात आ रही सामने

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे हॉरर किलिंग बता रहे हैं। हालांकि, इस पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। मृतका के परिजनों ने भी चुप्पी साध रखी है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि परिवार में किसी विवाद के कारण हत्या की गई है। इस मामले में महसी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।

ये भी पढे़ं

बार डांसर को देख हेडमास्टर का डोला मन, उड़े नोट, मचा बवाल!

गोवा ट्रिप में गूगल मैप्स ने बिहारी परिवार को पहुंचाया कर्नाटक के जंगल!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA