मणिपुर में बिहारी मजदूरों की क्यों की गई हत्या, मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

Published : Dec 15, 2024, 10:56 AM IST
 murder

सार

मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, दो बिहारी मजदूरों समेत तीन की हत्या। पुलिस ने मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया।

गोपालगंज न्यूज: मणिपुर से फिर हिंसा की खबर सामने आ रही है। शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें से दो बिहार के मजदूर थे। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया है। शनिवार शाम को काकचिंग जिले में दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सुनेलाल कुमार और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में हुई है। वे बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे।

अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली

दोनों युवक काकचिंग के मैतेई बहुल इलाके में रह रहे थे। बताएं आपको कि शाम करीब 5:20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पंचायत कार्यालय के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल मजदूरों पर हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच चल रहे जातीय संघर्ष के कारण उनकी हत्या की गई है।

मारा गया एक उग्रवादी

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को मणिपुर पुलिस के कमांडो ने थौबल जिले के सलुंगफाम मानिंग लेकई में संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी को मार गिराया था। छह अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। मृतक उग्रवादी की पहचान 16 वर्षीय लैशराम प्रियम उर्फ ​​लोकतक के रूप में हुई है। वह प्रतिबंधित संगठन PREPAK का सदस्य था।

मुठभेड़ के दौरान मिले कई हथियार

पुलिस को इलाके में हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे सलुंगफाम हाई स्कूल के पास तलाशी अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान प्रियम के दाहिने पेट में गोली लगी और बाद में इंफाल के राज मेडिसिटी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन इंसास राइफल, एक एसएलआईआर राइफल, एक .303 राइफल, एक एएमओजीएच राइफल, कई मैगजीन और गोला-बारूद समेत हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।

उग्रवादियों के हमलों से गांवों की रक्षा के घर से निकला था

दूसरी ओर, प्रियम की मां लैशराम गीतमाला ने कहा कि उनका बेटा कुकी उग्रवादियों के हमलों से गांवों की रक्षा के लिए तीन महीने पहले घर से निकला था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रियम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा, "यह संकट खत्म होना चाहिए। अगर हिंसा नहीं रुकी, तो कई परिवारों को वही दर्द महसूस होगा जो आज मुझे महसूस हो रहा है।"

ये भी पढ़ें-

BPSC शिक्षक बनते ही प्रेमिका दिया धोखा, परिजनों ने कराई जबरन शादी, Video Viral

गुरुजी सिखा रहे थे कैसे मनाते हैं सुहागरात, ब्लैक बोर्ड पर बनाते थे गंदी फोटो

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी