मणिपुर में बिहारी मजदूरों की क्यों की गई हत्या, मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, दो बिहारी मजदूरों समेत तीन की हत्या। पुलिस ने मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया।

गोपालगंज न्यूज: मणिपुर से फिर हिंसा की खबर सामने आ रही है। शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें से दो बिहार के मजदूर थे। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया है। शनिवार शाम को काकचिंग जिले में दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सुनेलाल कुमार और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में हुई है। वे बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे।

अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली

दोनों युवक काकचिंग के मैतेई बहुल इलाके में रह रहे थे। बताएं आपको कि शाम करीब 5:20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पंचायत कार्यालय के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल मजदूरों पर हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच चल रहे जातीय संघर्ष के कारण उनकी हत्या की गई है।

Latest Videos

मारा गया एक उग्रवादी

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को मणिपुर पुलिस के कमांडो ने थौबल जिले के सलुंगफाम मानिंग लेकई में संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी को मार गिराया था। छह अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। मृतक उग्रवादी की पहचान 16 वर्षीय लैशराम प्रियम उर्फ ​​लोकतक के रूप में हुई है। वह प्रतिबंधित संगठन PREPAK का सदस्य था।

मुठभेड़ के दौरान मिले कई हथियार

पुलिस को इलाके में हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे सलुंगफाम हाई स्कूल के पास तलाशी अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान प्रियम के दाहिने पेट में गोली लगी और बाद में इंफाल के राज मेडिसिटी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन इंसास राइफल, एक एसएलआईआर राइफल, एक .303 राइफल, एक एएमओजीएच राइफल, कई मैगजीन और गोला-बारूद समेत हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।

उग्रवादियों के हमलों से गांवों की रक्षा के घर से निकला था

दूसरी ओर, प्रियम की मां लैशराम गीतमाला ने कहा कि उनका बेटा कुकी उग्रवादियों के हमलों से गांवों की रक्षा के लिए तीन महीने पहले घर से निकला था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रियम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा, "यह संकट खत्म होना चाहिए। अगर हिंसा नहीं रुकी, तो कई परिवारों को वही दर्द महसूस होगा जो आज मुझे महसूस हो रहा है।"

ये भी पढ़ें-

BPSC शिक्षक बनते ही प्रेमिका दिया धोखा, परिजनों ने कराई जबरन शादी, Video Viral

गुरुजी सिखा रहे थे कैसे मनाते हैं सुहागरात, ब्लैक बोर्ड पर बनाते थे गंदी फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria