
पटना न्यूज: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाने के लॉकअप में बंद एक शख्स ने खुदकुशी करने की कोशिश की। शख्स ने दांत से हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत उसका इलाज दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कराया। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पुलिस बुलाकर पति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया। मामला दानापुर थाना क्षेत्र का है।
यहां एक पत्नी ने शराब के नशे में हंगामा करने पर पुलिस बुलाकर पति को गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस नशे में धुत पति को थाने ले आई और लॉकअप में बंद कर दिया। लॉकअप में बंद नशे में धुत शख्स ने दांत से हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। लॉकअप में बंद दूसरे शख्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत लॉकअप खोला और शख्स के हाथ से खून बहता देख उसे पुलिस जीप से दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने पहले तो किसी तरह उसके हाथ से गिर रहे खून को रोका, उसके बाद उसे बेहतर इलाज देकर वापस थाने भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे नशे की हालत में ही जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- पकड़ौआ शादी के 3 दिन बाद दूल्हे की अर्थी पर विदाई, चौंका देगी ये प्रेम कहानी
इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पत्नी ने फोन के जरिए अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी कि वह शराब पीकर हंगामा कर रहा है, तब पुलिस ने जाकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर उसे लॉकअप में बंद कर दिया। जहां लॉकअप में उसने दांत से अपने हाथ की नस काट ली, जिसका अनुमंडलीय अस्पताल में बेहतर इलाज कराया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: सावधान! बिहार में इस दिन फिर सताएगी ठंड, घने कोहरे का अलर्ट जारी
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।