कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार चुनाव को लेकर बेगूसराय से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।। बिहार का चुनावी रण अब चरम पर है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।