
बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
बिहार कांग्रेस ने अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ रही है। इस बीच शुक्रवार को उस दौरान माहौल गर्म हो गया जब पप्पू यादव सदाकत आश्रम पहुंचे। उन्हें देखते ही कांग्रेसी नेताओं ने पप्पू यादव वापस जाओ के नारे लगाए। इस बीच जमकर बवाल देखा गया। काफी देर तक पार्टी कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को इस दौरान मिला।