थूक चटाने की रंजिश में गई महिला की जान, इस अवस्था में मिली लाश

बेगूसराय में तालाब से एक महिला का शव बोरे में बंद मिला है। महिला 9 दिसंबर से लापता थी। पति ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे थूक चटवाने को लेकर विवाद हुआ था।

बेगूसराय न्यूज: बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां 9 दिसंबर से लापता महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने महिला की बेरहमी से हत्या कर उसे बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने सीतारामपुर गांव के दियारा इलाके में स्थित एक तालाब से एक बोरे में चादर में लिपटी नग्न अवस्था में 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। शव के साथ बोरे में ईंट-पत्थर भरकर उसे पानी में फेंक दिया गया था। यह मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के दियारा इलाके का है।

पड़ोसी पर शक

वहीं, मृत महिला की पहचान सीतारामपुर गांव वार्ड-10 निवासी जंगी महतो की करीब 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है। मृतक महिला के पति ने पड़ोस में रहने वाले शंकर महतो और उसकी पत्नी तब्बू देवी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए उसने कहा कि शंकर महतो के साथ उसका अवैध संबंध था। इसको लेकर पिछले एक माह से विवाद चल रहा था। शंकर महतो की पत्नी ने एक माह पहले अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसको लेकर शंकर महतो और उसके पति के बीच विवाद हुआ था।

Latest Videos

शौच जाने के बाद घर नहीं लौटी

यही कारण है कि शंकर महतो ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मेरी पत्नी की हत्या कर दी और उसे तालाब में फेंक दिया। मृतका के पति ने बताया कि 9 दिसंबर की शाम वह शौच जाने के नाम पर घर से निकली और वापस घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो मटिहानी थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शंकर महतो की पत्नी तब्बू देवी ने सीता देवी पर शंकर महतो के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था।

थूक चटवाए जाने से नाराज पड़ोसी ने लिया बदला

दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई थी, जिसके बाद सभा में मृतक सीता देवी द्वारा फेंके गए थूक को शंकर महतो की पत्नी तब्बू देवी से चटवाया गया था। थूक चटवाए जाने से नाराज होकर शंकर महतो की पत्नी तब्बू ने शूटरों को पैसे देकर हत्या कराने की धमकी दी थी। कारण यह है कि थूक चटवाने की रंजिश के कारण पड़ोसी ने उसे गायब कर दिया और हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्यारा कौन है, पंचायत में थूक चटवाने की रंजिश के कारण उसकी जान गई या अवैध संबंध के कारण उसकी जान गई या किसी अन्य कारण से उसकी हत्या हुई, जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

तालाब से निकाला गया गया शव

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया है।

महिला की हत्या कर शव को तालाब में भेजा

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष के निर्देशानुसार सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम से घटना की जांच कराई है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से दियारा स्थित तालाब में फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या क्यों की गई।

ये भी पढ़ें-

पटना क्रूज पर क्रिसमस-नए साल का धमाकेदार जश्न! जानें कपल कियारा और मेन्यू

सिरफिरा आशिक! बहन की शादी के लिए लड़का देखने गए भाई को मुंह में मारी गोली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar