बेगूसराय न्यूज: बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां 9 दिसंबर से लापता महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने महिला की बेरहमी से हत्या कर उसे बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने सीतारामपुर गांव के दियारा इलाके में स्थित एक तालाब से एक बोरे में चादर में लिपटी नग्न अवस्था में 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। शव के साथ बोरे में ईंट-पत्थर भरकर उसे पानी में फेंक दिया गया था। यह मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के दियारा इलाके का है।
वहीं, मृत महिला की पहचान सीतारामपुर गांव वार्ड-10 निवासी जंगी महतो की करीब 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है। मृतक महिला के पति ने पड़ोस में रहने वाले शंकर महतो और उसकी पत्नी तब्बू देवी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए उसने कहा कि शंकर महतो के साथ उसका अवैध संबंध था। इसको लेकर पिछले एक माह से विवाद चल रहा था। शंकर महतो की पत्नी ने एक माह पहले अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसको लेकर शंकर महतो और उसके पति के बीच विवाद हुआ था।
यही कारण है कि शंकर महतो ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मेरी पत्नी की हत्या कर दी और उसे तालाब में फेंक दिया। मृतका के पति ने बताया कि 9 दिसंबर की शाम वह शौच जाने के नाम पर घर से निकली और वापस घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो मटिहानी थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शंकर महतो की पत्नी तब्बू देवी ने सीता देवी पर शंकर महतो के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था।
दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई थी, जिसके बाद सभा में मृतक सीता देवी द्वारा फेंके गए थूक को शंकर महतो की पत्नी तब्बू देवी से चटवाया गया था। थूक चटवाए जाने से नाराज होकर शंकर महतो की पत्नी तब्बू ने शूटरों को पैसे देकर हत्या कराने की धमकी दी थी। कारण यह है कि थूक चटवाने की रंजिश के कारण पड़ोसी ने उसे गायब कर दिया और हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।
इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्यारा कौन है, पंचायत में थूक चटवाने की रंजिश के कारण उसकी जान गई या अवैध संबंध के कारण उसकी जान गई या किसी अन्य कारण से उसकी हत्या हुई, जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष के निर्देशानुसार सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम से घटना की जांच कराई है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से दियारा स्थित तालाब में फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या क्यों की गई।
ये भी पढ़ें-
पटना क्रूज पर क्रिसमस-नए साल का धमाकेदार जश्न! जानें कपल कियारा और मेन्यू
सिरफिरा आशिक! बहन की शादी के लिए लड़का देखने गए भाई को मुंह में मारी गोली