सिरफिरा आशिक! बहन की शादी के लिए लड़का देखने गए भाई को मुंह में मारी गोली

मुज़फ़्फ़रपुर के साहेबगंज में एक युवक को मुँह में गोली मार दी गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आ रहा है।

मुजफ्फरपुर न्यूज: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बदमाश ने एक युवक के मुंह में गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के हिम्मतपट्टी की है। घायल युवक की पहचान लालबाबू पासवान के 30 वर्षीय पुत्र विकास पासवान के रूप में हुई है। पुलिस बदमाश मोहित कुमार से पूछताछ कर रही है।

ऑर्केसट्रा में काम करता था आरोपी

वहीं, पीड़िता की बहन से प्रेमी एकतरफा प्यार करता था, जबकि घरवाले उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे थे। आरोपी युवक एक ऑर्केस्ट्रा में काम करता है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना हिम्मतपट्टी हाई स्कूल के पास स्थित माई स्थान के पास की है। पुलिस इस घटना की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से कर रही है।

Latest Videos

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए साहेबगंज पीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे एसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विकेश कुछ युवकों के साथ चौक पर बैठा था। उसी दौरान आरोपियों ने उसे बुलाया और स्कूल के पीछे ले जाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद विकेश तड़पने लगा। परिजनों ने हिम्मतपट्टी के मोहित कुमार पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

आरोपी के साथ दो अन्य लोग गिरफ्तार

मोहित एक आर्केस्ट्रा में काम करता है। पुलिस ने मोहित कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इधर, थानेदार सिकंदर कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग और शराब तस्करी के आधार पर जांच की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए साहेबगंज पीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे एसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

स्कूल के पीछे ले जाकर मार दी गोली

मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि विकेश अन्य युवकों के साथ चौक पर बैठा था। उसी दौरान आरोपियों ने उसे बुलाया और स्कूल के पीछे ले गया और गोली मार दी। गोली लगने के बाद विकेश तड़पने लगा। परिजनों ने हिम्मतपट्टी के मोहित कुमार पर गोली मारने का आरोप लगाया है। मोहित एक आर्केस्ट्रा में काम करता है। पुलिस ने मोहित कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग व शराब तस्करी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 

क्या है माई-बहन योजना, क्यों मचा है घमासान, मंत्री ने दिया विवादित बयान!

दिल दहला देगी ये घटना, नवविवाहिता को ससुराल वालों ने दी ऐसी मौत, पुलिस भी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'