चीन वाला VIRUS फिर आया भारत में! क्या खतरे में है बिहार ? जारी हुआ अलर्ट

Published : Jan 07, 2025, 11:32 AM IST
HMPV VIRUS

सार

चीन में तेजी से फैल रहा HMPV वायरस अब भारत में भी पहुँच गया है, जिसके 6 मामले सामने आये हैं। बिहार सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और कोविड-19 जैसी तैयारी के निर्देश दिए हैं।

पटना न्यूज:  HMPV वायरस चीन में तेजी से फैल रहा एचएमपीवी वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। जानकारी के अनुसार, देशभर में अब तक इसके 6 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात के अहमदाबाद में एक, बेंगलुरु में दो, चेन्नई में दो और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मामले की पुष्टि हुई है। चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारी

राज्य सरकार ने कोविड-19 की तरह ही इस वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार ने एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को इन्फ्लूएंजा और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी न्यूमोनिया (एसएआरआई) के मामलों पर नजर रखने को कहा गया है।

संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच

इसके साथ ही कोविड-19 के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं, किट और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में भेजने के साथ ही सभी अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर सक्रिय रखने को कहा गया है।

 

ये भी पढ़ें- बिहार में भूकंप से कांपी धरती, पटना समेत 4 जिलों में महसूस हुए तेज झटके

 

कोविड-19 जैसी ही सावधानियां बरतनी होगी

HMPV से बचने के लिए कोविड-19 जैसी ही सावधानियां बरतनी चाहिए। बार-बार हाथ धोना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, खांसते या छींकते समय मुंह को ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना ज़रूरी है। HMPV के लिए अभी तक कोई खास दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है। अगर आपको HMPV के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

HMPV एक श्वसन वायरस

आपको बता दें कि HMPV एक श्वसन वायरस है। यह खांसने और छींकने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ़ और गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस या निमोनिया शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

नालंदा में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, पहले रेता गला फिर काटी उंगलियां

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी