
पटना में आयोजित एक बड़ी रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की मतदाता सूची से घुसपैठियों को निकालना जरूरी है और इस पर सरकार सख्त कदम उठाएगी। अमित शाह ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे घुसपैठियों के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि यह देश की सुरक्षा और पहचान से जुड़ा सवाल है। रैली के दौरान शाह ने विपक्ष पर देशहित से ऊपर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।