बेटे को मुंह से आक्सीजन देकर बचा ली जान, सांस देते हुए ले गए थे अस्पताल

Published : Feb 19, 2023, 10:41 PM ISTUpdated : Feb 19, 2023, 10:43 PM IST
ara news father saved son by giving oxygen through his mouth

सार

घर पर बेटे की तबियत बिगड़ी और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो पिता ने उसे मुंह से ही सांस देना शुरु कर दिया और मुंह से सांस देते हुए अस्पताल तक लाए। अस्पताल में उन्होंने बेटे को तड़पते देख फिर सांसें दी। 

आरा। बिहार के आरा सदर अस्पताल में एक पिता की अपने तड़पते बेटे की जिंदगी बचाने के लिए मुंह से ही सांस देने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो ही है। जब घर पर बेटे की तबियत बिगड़ी और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो पिता ने उसे मुंह से ही सांस देना शुरु कर दिया और मुंह से सांस देते हुए अस्पताल तक लाए। अस्पताल में उन्होंने बेटे को तड़पते देख फिर सांसें दी। अब आक्सीजन सपोर्ट से बेटे की तबियत में भी सुधार आया है। यह वाकया देखने वाले लोग पिता—पुत्र के प्रेम की तारीफ कर रहे हैं।

प्रसाद खाने के बाद सांस लेने में दिक्कत

मामला आरा शहर के टाउन इलाके के भलुहीपुर मोहल्ले का है। संतोष कुमार का बेटा कृष्ण कुमार (18 वर्षीय) एक निजी कालेज में नौंवी कक्षा का छात्र है। उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी। उसे सांस लेने में दिक्क्त हो रही थी। आनन फानन में संतोष कुमार अपने बेटे को सदर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने बच्चे की हालत को देखते हुए तुरंत आक्सीजन लगाया। पर युवक को उससे राहत नहीं मिल रही थी। उसे अब भी सांस लेने में दिक्क्त हो रही थी और वह दर्द से कराह रहा था।

बार-बार आक्सीजन निकाल रहा था बेटा

युवक बार बार अपना आक्सीजन मास्क निकाल रहा था। यह देख पिता संतोष कुमार से रहा नहीं गया और वह बेटे को अस्पताल में अपने मुंह से ही सांस देने लगे। थोड़ी देर बाद उसे फिर आक्सीजन सपोर्ट दिया गया और तब थोड़ी देर बार बेटे की तबियत में सुधार आया।

अस्पताल लाते समय भी दी सांसें

संतोष कुमार के अनुसार, उनका बेटा आज मंदिर से प्रसाद खाकर घर आया तो एकाएक उसकी ​तबियत बिगड़ने लगी। वह कहने लगा कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। उसके बाद संतोष कुमार ने अपने बेटे को अपने मुंह से ही सांस देने की कोशिश करने लगे और अस्पताल ले आए। इस दौरान वह अपने बेटे को रास्ते में अपने मुंह से ही सांस देते रहे।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि कृष्ण कुमार की ​तबियत प्रसाद खाने के बाद बिगड़ी थी। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। उन्हें इंजेक्शन के साथ आक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया। थोड़ी देर में उनके स्वास्थ्य में सुधार आ जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र