बिहार का खूखांर कुत्ता, 2 घटे में 80 लोगों को काट चुका...सरकार की टीमें डॉग को खोजने में जुटीं

बिहार के आरा शहर में एक खूंखार कुत्ते ने आतंक मचाकर रखा हुआ है। वह दो घंटे के अंदर 80 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। लोगों में इतनी दहशत है कि वह बाहर निकलने में डर रहे हैं। नगर निगम की टीम कुत्ते की खोज में सर्च अभियान चला रही है।

पटना. इन दिन बिहार के कई जिलों में आवारा कुत्तों का खौफ है। बच्चे तो बच्चे अब यह डॉग बड़ों को भी नोचने लगे हैं। आरा जिले में एक खूंखार कुत्ते ने इस कदर आतंक मचाया है कि वह दो घंटे के अंदर 80 लोगों को काटकर अपना शिकार बना चुका है। जिसमें कुछ को तो मामूली चोटें हैं, लेकिन कुछ को गंभीर रुप से घायल कर चुका है। इस खतरनाक डॉग को खोजने के लिए पुलिस से लेकर नगर निगम की टीमें जुटी हुई हैं। लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है। इस घटना में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी शिकार हुए हैं।

कुत्ते की दहशत में पूरा शहर

Latest Videos

दरअसल, कुत्ते की दहशत का यह मामला आरा शहर का है। जहां एक खूंखार डॉग ने केजी रोड, महाराजा कॉलेज, सदर अस्पताल रोड, महादेवा, शिवगंज, मोती टोला जैसे व्यस्ततम इलाके में बाजार से गुजरने वाले लोगों को काटकर घायल किया है। हालांकि शहर के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फर्स्ट एड देने के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को घर भेज दिया है। लेकिन लोग अभी भी आवारा कुत्ते की दहशत में हैं।

पहली बारा कुत्ते का ऐसा भयानक आतंक

बता दें कि कुत्ते ने युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब आरा में किसी कुत्ते का आतंक इतना भयानक हो गया है। इस घटना के बाद शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। बच्चे घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह कुत्ता पागल हो चुका है, उसके सामने जो भी आ रहा है वह उसको अपना शिकार बना लेता है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही आरा नगर निगम हरकत में आ गया है। निगम की एक टीम कुत्ते की खोज में शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM