
पटनाः एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। बुधवार को किशनगंज में यात्रा की शुरुआत करते हुए ओवैसी ने लालू परिवार, कांग्रेस और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। सभा के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहा और जोर देकर कहा, “बत्ती जलाओ, ताकि गद्दारों को पता चले कि उनकी बत्ती गुल होने वाली है।”
ओवैसी ने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में कहा कि सीमांचल की जनता लंबे समय से विकास और न्याय की मांग कर रही है, लेकिन न तो भाजपा और न ही महागठबंधन इसके प्रति गंभीर हैं। उन्होंने कहा, “यहां केवल चुनाव के समय आकर वोट मांगे जाते हैं, लेकिन जनता के अधिकार और विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं होता।”
सभा के दौरान ओवैसी ने मीडिया के सवाल पर “आई लव मोहम्मद” के विवादित मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “हमें समझ नहीं आता कि कुछ लोग इस पर आपत्ति क्यों जताते हैं। यह हमारा ईमान और आस्था है। अगर प्रधानमंत्री की सालगिरह मनाने पर बैनर लगाए जा सकते हैं, तो हमारे लोगों की आस्था क्यों हजम नहीं होती?”
ओवैसी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को असली मुद्दों से भटका रही है और धर्म-जाति की राजनीति के जरिए देश और राज्य को गुमराह कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बहकावे में न आएं और हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली मजलिस का समर्थन करें।
ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम ही सीमांचल की आवाज़ है। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में चार विधायक पार्टी छोड़कर गए, जो जनता के साथ धोखा है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार मजलिस को डबल समर्थन देकर मजबूत करें, ताकि सीमांचल की आवाज़ विधानसभा और संसद तक पहुंचे।
सभा के बाद ओवैसी का काफिला पौआखाली की ओर बढ़ा, जिसमें हजारों बाइक सवार शामिल हुए। सड़कों पर उपस्थित जनता ने फूल-मालाओं और झंडों से उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए, जिससे यात्रा का राजनीतिक उत्साह और ऊर्जा साफ नजर आई।
ओवैसी की यात्रा गुरुवार को रूईधासा मैदान, किशनगंज से शुरू होगी। वहां से हलीम चौक और मस्तान चौक में जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के रहमतपाड़ा, कजलामणी, सोन्था हाट और शीतलनगर में सभा करेंगे। उसके बाद ओवैसी अररिया के जोकीहाट और अररिया विधानसभा क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।