​तीसरी पत्नी के गुमशुदगी की चल रही थी जांच...सीरियल किलर पति के राज से उठ गया पर्दा

तीसरी पत्नी की हत्या के आरोपों की पुलिसिया जांच चल रही थी। पड़ताल में पता चला कि युवक ने तीन शादियां की थी। पहली पत्नी की उसने हत्या कर दी। दूसरी शादी की तो वह उसके व्यवहार से तंग आकर एक रिश्तेदार के साथ भाग गयी और अब तीसरी पत्नी गायब है।

औरंगाबाद। तीसरी पत्नी की हत्या के आरोपों की पुलिसिया जांच चल रही थी। पड़ताल में पता चला कि युवक ने तीन शादियां की थी। पहली पत्नी की उसने हत्या कर दी। दूसरी शादी की तो वह उसके व्यवहार से तंग आकर एक रिश्तेदार के साथ भाग गयी और अब तीसरी पत्नी गायब है। उसके परिजनों ने युवक पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। उसी मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही थी।

चार साल पहले हुई थी तीसरी शादी, दहेज हत्या का आरोप

Latest Videos

प्रकरण उपहारा इलाके के शेखपुरा गांव का है। आरोपी सूबेलाल पासवान की वर्ष 2018 में पटना के सिंगोड़ी इलाके के जानपुर गांव निवासी चंद्रावती कुमारी से तीसरी शादी हुई थी। मायके वालों के मुताबिक, उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार युवक को दहेज दिया था। हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी की थी। फिर भी युवक लड़की को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करता था। दहेज के लालच में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, साक्ष्य मिटाने के मकसद से लाश को जला दिया। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल, आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पहली पत्नी की भी कर दी थी हत्या

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया कि इसके पहले भी सूबेलाल दो शादी कर चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। उसकी पहली शादी वर्ष 2002 में पुनदौल के रहने वाले गया पासवान की बेटी लालती देवी से हुई थी। उसने वर्ष 2003 में एक बेटी को भी जन्म दिया था, जिसकी साल भर में ही मौत हो गयी थी।

दूसरी पत्नी रिश्तेदार के साथ घर छोड़ गई

पहली पत्नी की मौत के बाद सूबेलाल की तेयाप गांव के रहने वाले जलेंद्र पासवान की बेटी ममता कुमारी से शादी हुई थी। शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर दमन चला गया। वहां वह पत्नी की पिटाई भी करता था। ममता उसके व्यवहार से तंग आकर एक रिश्तेदार के साथ घर छोड़कर चली गयी। उसके बाद सूबेलाल ने तीसरी शादी की।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde