Hello या नमस्ते नहीं बिहार में भाजपा ने लिया जयश्रीराम बोलने का संकल्प

नए साल में बिहार में भाजपा ने हेला या नमस्ते नहीं बल्कि जय श्रीराम कहने का संकल्प लिया है।

पटना. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। जिसके चलते भाजपा द्वारा इस आयोजन को देशभर में दीपावली की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है। इस कारण बिहार में भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक में भाजपा ने हेलो या नमस्ते की जगह जय श्रीराम कहने का संकल्प लिया है।

जय श्री राम या जय सियाराम

Latest Videos

दरअसल बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने नए साल में एक संकल्प लिया है। जिसमें सभी ने कहा है कि अब किसी का भी अभिवादन करने के लिए हेलो, नमस्कार, प्रणाम आदि नहीं बल्कि सिर्फ जय श्री राम या जय सियाराम कहने का फैसला लिया है।

बैठक में लिया फैसला

बिहार में भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य स्तर के भाजपा नेता सभी काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में भाजपा द्वारा विभिन्न मुद्दों पर लिए गए निर्णय के साथ ही इस साल होने वाले अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर भी भव्य आयोजन करने की रूपरेखा बनाई गई। इसी के साथ जय श्री राम या जय सियाराम बोलने का निर्णय भी लिया गया।

 

सर्वसहमति से पारित हुआ प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी की बैठक में लिए गए इस फैसले का सभी ने समर्थन किया। बैठक में प्रस्ताव रखा गया था। कि ज भी भाजपा कार्यकर्ता, नेता या अन्य किसी से मुलाकात हो या किसी का अभिवादन करना है। तो अब हेलो या नमस्ते नहीं बोलते हुए जय श्री राम या जय सियाराम बोला जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया। इस बैठक में भाजपा के कई दिग्गज नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina