
बगहा (Bagaha). बिहार के बगहा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस थाने पहुंच युवती ने अपनी आपबीती बताते हुए जब केस दर्ज कराया तो उसकी बात सुनकर पुलिस भी एक बार को हैरान हो गई। पीड़िता ने अपने प्रेमी शाहरुख के ऊपर योन शोषण तो वही कुछ अन्य लोगों के पर उसका सहयोग करने का आरोप लगाया है। मामला शहर के रामनगर का है। पीड़िता ने बगहा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
प्यार साबित करने के लिए देने को कहा अग्निपरीक्षा
दरअसल रामनगर की रहने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसी के इलाके में रहने वाले युवक शाहरुख से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनकी शादी की बात भी घर वालों ने मान ली थी। इसके बाद युवती के प्रेमी ने एक दिन उसे किसी और युवक से बात करते देख लिया तो नाराज हो गया और उससे शादी करने का मना करने लगा। लेकिन लड़की ने उसे समझाया तो आरोपी ने उसे अपना प्यार साबित करने के लिए कहा। युवती ने पूछा कि वह कैसे साबित करे तो युवक ने उसे खुद को आग लगाने की बात कही। युवती ने भी उसको वीडियो कॉल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। दरअसल युवती प्रेमी की मां से बात कर रही थी तभी लड़के के जीजा ने फोन लेकर युवती से बात की थी इससे ही प्रेमी नाराज हुआ था।
बड़ी मुश्किल से बची जान, फिर भी किया शादी से मना
लड़की ने अपना प्यार साबित करने के आग भी लगा ली। लोगों ने नजारा देख मदद को दौड़े और किसी तरह से उसकी जान बचाई। पर आग लगाने के चलते युवती बुरी तरह से झुलस गई। पर इसेक बाद भी प्रेमी ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद युवती का दिल बुरी तरह से टूट गया और शिकायत करने का मन बना लिया।
ऐसे हुई दोनों की मुलाकात
युवक और युवती आपस में पड़ोसी है। इसके साथ ही युवती अपने घर में कोचिंग पढ़ाने का काम करती है। उसकी कोचिंग में युवक के घर के छोटे बच्चे पढ़ने आते है। इसी दौरान युवक की मुलाकात युवती से हुई थी। आरोपी युवक बच्चों की बुक में लव लेटर रख युवती से अपने प्यार का इजहार किया। पहले तो युवती ने मना कर दिया पर बार- बार युवक के द्वारा अप्रोच करने पर उसकी कंफेशन एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनो मिलने लगे और दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बने। वहीं उनके प्यार के बारे में घर वालों को पता चला तो दोनो परिवार ने बैठकर बात की और शादी पर सहमति बनी इस पर लड़के वालों ने दहेज के लिए 1 लाख 80 हजार मांगे तो वो भी दे दिए थे। पर जरा सी बात पर युवक शादी करने से मना करने लगा।
पीड़िता ने इन आरोपों में केस दर्ज कराया
पीड़िता ने लड़के वालों के 4 लोगों पर केस दर्ज कराया है जिसमें युवक के खिलाफ रेप का तो वहीं मुन्ना सफी, मौसेरे जीजा सलमान व शहनाज खातून पर युवक का इस काम में सहयोग करने का आरोप लगाया है। महिला पुलिस थाना ने पीड़िता की शिकायत पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- पहले की सगाई फिर होटल में रोज करने लगा मंगेतर का रेप, शर्मनाक है शादी से पहले जवान की करतूत
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।