
Barauli Assembly Election 2025: बिहार के गोपालगंज जिले की बरौली विधानसभा सीट पर जेडीयू से मनजीत कुमार सिंह ने जीत हासिल की। साल 2025 में तीर बरौली सीट पर अपना कमाल दिखाया है। मनजीत कुमार सिंह को बरौली सीट पर 83 हजार सीट से ज्यादा वोट मिले।
2010 में बीजेपी (BJP) के रामप्रवेश राय ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 45,234 वोट मिले थे।
2015 का चुनाव बेहद रोमांचक रहा। इस बार आरजेडी (RJD) ने नेमतुल्लाह को मैदान में उतारा।
नोट: मतदान का अंतर मात्र 504 वोट था। इस चुनाव में आरजेडी ने बेहद नजदीकी मुकाबले में जीत दर्ज की और यह साफ कर दिया कि यहां की जनता आखिरी समय तक फैसला बदल सकती है।
2020 का चुनाव फिर से दिलचस्प रहा। इस बार बीजेपी (BJP) के रामप्रवेश राय और आरजेडी के रियाजुल हक उर्फ राजू आमने-सामने थे।
नोट: रामप्रवेश राय ने 14,155 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की और 2015 की हार का बदला पूरा किया।
बरौली विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। यहां यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं। 2015 और 2020 के नतीजे बताते हैं कि यहां की जनता किसी भी समय फैसला बदल सकती है। यही कारण है कि बरौली की सीट बिहार की राजनीति में रहस्य और रोमांच से भरी रहती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।