पहले हमले में हुए थे घायल, दूसरी बार बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर ले ली जान

Published : Feb 11, 2023, 01:31 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 01:34 PM IST
Criminals kill  Electricity Shopkeeper by firing bullets

सार

एक बिजली दुकानदार की बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जान ले ली और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गयी। आसपास के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भागने लगें।

बेगूसराय। एक बिजली दुकानदार की बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जान ले ली और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गयी। आसपास के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भागने लगें। घायल अवस्था में दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है। आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व भी इसी दुकानदार पर हमला हुआ था। तब वह घायल हो गए थे।

जेब से निकाल रहे थे रूपये, बदमाशों ने बरसा दी गोलियां

फुलवरिया थाना इलाके के राजेंद्र रोड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर यह घटना घटी। मृतक की पहचान राजेंद्र रोड निवासी कृष्णा कुमार (37) के रूप में हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल वाहिद के मुताबिक मृतक कृष्णा दुकान बंद करने के बाद घर जाने की तैयारी में था। तभी बाइक सवार अपराधी दुकान पर पहुंचे और उनसे रुपये मांगने लगे। उन्हें देने के लिए भयभीत कृष्णा जेब से रुपये निकाल रहे थे। तभी बदमाशों ने मृतक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

आठ से दस राउंड चलीं गोलियां

अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। उधर बेखौफ हत्यारे गोलियां बरसाने के बाद असलहे लहराते हुए फरार हो गए। प्रत्यक्षद​र्शी का कहना है कि करीबन आठ से दस राउंड गोलियां चलीं। मृतक के शरीर में पांच गोलियां लगी। वह सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पर डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं

स्थानीय निवासियों के मुताबिक बदमाशों ने मृतक कृष्णा पर दो साल पहले हमला किया था। उस समय वह घायल हुए थे। इस हत्याकांड के बाद दुकानदार आक्रोशित हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। पुलिस भी इस पर कुछ बोलने से कतरा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान