
गया : जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की शुक्रवार की देर रात घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जेडीयू के जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल के साथ सुनील सिंह अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी से वापस आए थे और गाड़ी से उतरकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। उसी समय मौके की ताक में बैठे हत्यारों ने जेडीयू नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और गोलियों से छलनी कर फरार हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा गांव का है।
मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरु की जांच
वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया। गोलियों से छलनी सुनील कुमार सिंह को अस्पताल ले जाया गया। पर उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारी भी इस वारदात से सकते मे हैं। गया के पुलिस अधिकारियों ने इस वारदात को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।
सूबे की कानून-व्यवस्था पर उठने लगे सवाल
इस घटना के बाद सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं। जिस तरह रात के समय सुनील कुमार सिंह की उनके घर के बाहर ही अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी। उससे पुलिस तंत्र की नाकामी चर्चा में है। सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। राजधानी पटना में बीते दो दिनों में यह तीसरी बड़ी वारदात है। अभी पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पायी थी कि उसके पहले जेडीयू नेता की हत्या हो गयी।
कानून-व्यवस्था की हकीकत उजागर कर रहीं घटनाएं
इधर पटना के सटे इलाके में बदमाशों की तरफ से रंगदारी मांगने का पोस्टर एक दुकानदार के शटर पर चिपका था। उसकी वजह से व्यापारी दहशत में है। राजधानी के ही एक निजी मेडिकल कालेज की लड़कियां मनचलों के खौफ की वजह से कॉलेज जाने से कतरा रही हैं, जो कॉलेज जा रही हैं। वह डरी सहमी सी कॉलेज जा रही हैं। राजधानी पटना में ही हत्या के वारदात की लगातार घट रही घटनाएं राज्य की कानून व्यवस्था की असलियत उजागर कर रही हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।