सास के सामने चाकू से गला काटकर पत्नी की हत्या...वजह सिर्फ 1 सोने की चेन...

Published : Nov 27, 2024, 01:43 PM IST
woman murder by slitting throat

सार

बेगूसराय में पति ने सोने की चेन को लेकर हुए विवाद में पत्नी की उसकी मां के सामने गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पति घटना के बाद फरार हो गया। पढ़ें पूरा घटनाक्रम।

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी सास के सामने ही अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और भाग निकला। हत्या की वजह केवल एक सोने की चेन थी। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोला की है। हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। 

क्या था विवाद का कारण? 

भवानंदपुर पंचायत के वार्ड- 8 निवासी स्वर्गीय दुखन मोची की 22 वर्षीय बेटी चमचम कुमारी की शादी दो साल पहले तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी रमेश मोची के साथ हुई थी। चमचम कुमार की मां सुकनी देवी के अनुसार उसके पति रमेश मोची ने ही फोन कर उसे बुलाया था फिर दोनों के बीच सोने की चेन को लेकर कहासुनी हो गयी। इससे रमेश को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी चमचम देवी का चाकू से गला रेत दिया और भाग निकला। 

पति से मांग रही थी सोने की चेन, बदले में मिली मौत

मां सुकनी देवी के अनुसार चमचम कुमारी अपने पति रमेश से सोने की चेन की मांग रही थी। इस बात पर पति भड़क गया और कहासुनी के दौरान गुस्से में उसने धारदार चाकू से पत्नी का गला काट दिया। 

मृतका की मां के सामने रेता गला

मृतका की मां सुकनी देवी ने बताया कि आरोपी ने फोन करके उसे बुलाया था। वहां पहुंचने पर सोने की चेन को लेकर विवाद हुआ, और फिर रमेश ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पहले से शादीशुदा था आरोपी 

परिवार के अनुसार, आरोपी रमेश पहले से शादीशुदा था, जिसकी जानकारी शादी के बाद मृतका को मिली। इस कारण वह ससुराल नहीं जाना चाहती थी।

पुलिस जांच जारी 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतका के परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान