लूडो खेलकर स्लीपर कोच में यात्रियों के फोन का पासवर्ड चुराता...फिर कर देता कांड

Published : Nov 22, 2024, 05:59 PM IST
Ghaziabad Man arrested for stealing passengers' belongings from train

सार

गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने ट्रेनों में साथी यात्रियों से दोस्ती कर उनके फोन और पैसे चुराए थे। आरोपी सगीर ने नशीला पदार्थ खिलाकर यात्रियों को लूट लिया। पढ़ें पूरी जानकारी।

गाजियाबाद। UP के गाजियाबाद में जीआरपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो सालों से ट्रेनों में साथी यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकदी चुराता था। आरोपी की पहचान सगीर के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा का निवासी है और फिलहाल गाजियाबाद के अंकुर विहार लोहानी में रह रहा था।

दोस्ती गांठ करके खेलता था लूडो

पुलिस के अनुसार सगीर ट्रेन में यात्रा करते समय यात्रियों से दोस्ती करता था और उनके फोन पर लूडो खेलने के बहाने उनके पासवर्ड प्राप्त कर लेता था। इसके बाद वह यात्रियों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देता और फिर उनके मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकदी सहित अन्य कीमती सामान चुरा लेता। उसके द्वारा चुराए गए फोन का उपयोग करके वह पीड़ितों के खाते से पैसे निकालता था।

वैशाली और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों काे बनाता था निशाना

सगीर मुख्य रूप से वैशाली एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को निशाना बनाता था, विशेषकर स्लीपर और जनरल कोच में यात्रा करते हुए। वह अक्सर बिहार जाने वाली ट्रेनों में बैठता था और उन यात्रियों से संपर्क करता था, जिन्हें वह लूटने का लक्ष्य बनाता था। पुलिस ने बताया कि सगीर के पास से 8 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, नशीली गोलियां, एक बैग और 67,150 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

20 से अधिक घटनाएं स्वीकारी

सगीर ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पिछले दो सालों में 20 से अधिक अपराध किए हैं और सभी अपराध बिहार जाने वाली ट्रेनों में किए थे। उसकी रणनीति यह थी कि वह उन ट्रेनों में टिकट बुक करता था और फिर लूटने के बाद किसी सुरक्षित स्थान पर भाग जाता था। गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से कई अन्य अपराधों को सुलझाया है और उसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें…

कोचिंग संचालक ने छात्रा से की दरिंदगी...पुलिस लेकर पहुंची पत्नी धरने पर बैठी

मंदिर में शराब पीता था, इसलिए मार दिया...आरोपी बाबा ने कहा 'बालाजी ने करवाई'

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान