बारात आने से पहले फिल्मी स्टाइल में फरार हुई दुल्‍हन, परिवार में मचा कोहराम

Published : Feb 28, 2023, 07:32 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 07:35 PM IST
bride eloped with her lover

सार

बिहार के बेतिया में एक अनोखा मामला सामने आया है। युवती के परिवार वाले धूमधाम से शादी की तैयारियां कर रहे थे। पूरे घर में जश्न का माहौल था। शादी के लिए मंडप सजा था। कुछ ही घंटों बाद बारात आने वाली थी।

बेतिया। बिहार के बेतिया में एक अनोखा मामला सामने आया है। युवती के परिवार वाले धूमधाम से शादी की तैयारियां कर रहे थे। पूरे घर में जश्न का माहौल था। शादी के लिए मंडप सजा था। कुछ ही घंटों बाद बारात आने वाली थी। उसके पहले युवती सबको चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई। घर वालों को पता चला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक चुकी थी। परिवार में कोहराम मच गया। जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया। वर पक्ष ने भी बारात लाने से इंकार कर दिया।

काफी देर तक युवती का पता नहीं चला तो शुरु हुई खोज

प्रकरण योगापट्टी क्षेत्र के एक प्रखंड का है। वर पक्ष को उपहार के रूप में कपड़े, मोटरसाइकिल आदि सामान दिए जा चुके थे। दोनों परिवारों में शादी को लेकर जश्न का माहौल था, शहनाईयां बज रहीं थी। शादी की तैयारियों में लड़की के परिजनों ने अपने जीवन की गाढी कमाई खर्च कर दी थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। सबको सिर्फ शाम तक बारात आने का इंतजार था। पर उसके पहले युवती घर आए मेहमानों और परिवार वालों की आंख में धूल झोंककर घर से चली गई। काफी देर तक युवती का पता नहीं चला तो उसकी खोजबनी शुरु हुई। जब युवती नहीं मिली तो वधू पक्ष ने इसकी जानकारी वर पक्ष को दी। उधर बारात निकलने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। अचानक मिली सूचना के बाद वर पक्ष के लोग भी निराश हो गए और बारात लाने से इंकार कर दिया।

गांव के ही नौ लोगों पर आरोप

उधर युवती के अभिभावकों की पगड़ी सरे आम उछल चुकी थी। परिजनों ने युवती के प्रेमी संग फरार होने का आरोप गांव के ही 9 लोगों पर मढा और उनके परिजनों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के परिजन भी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। परिजन भी युवती की तलाश में जुटे हैं। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भी आक्रोश है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA