नाथनगर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से जुड़ा एक वाकया बड़ा ही दिलचस्प है। जब बकरियां चोरी कर भाग रहे चार ट्रैफिक जाम में फंस गए, ट्रैफिक लोड की वजह से सड़कों पर गाड़ियां आगे नहीं बढ पा रही थीं। चोर मजबूरन बकरियों समेत कार को छोड़कर भाग गएं।
भागलपुर। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हमें अक्सर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है, कोफ्त भी होती है। कभी—कभी समय से कार्य स्थल, स्कूल या अस्पताल तक पहुंचने में भी परेशानी उठानी पड़ती है। पर, नाथनगर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से जुड़ा एक वाकया बड़ा ही दिलचस्प है। जब बकरियां चोरी कर भाग रहे चार ट्रैफिक जाम में फंस गए, ट्रैफिक लोड की वजह से सड़कों पर गाड़ियां आगे नहीं बढ पा रही थीं। उधर चोरों को पकड़े जाने का डर सता रहा था। चोर मजबूरन बकरियों समेत कार को छोड़कर भाग गएं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, नाथनगर इलाके में चंपानगर जैन मंदिर के पास गुरुवार को दिनदहाड़े तीन बकरियों की चोरी हो गई। चोर बकरियों को कार में लेकर भागे। जब स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो वह लोग कार में बकरियां लेकर भाग रहे चोरों का पीछा करने लगे। चोरों को दिक्कत का एहसास तब हुआ, जब वह ट्रैफिक जाम में फंस गए। वह चंपानगर बिषहरी तक पहुंचे थे कि सड़क पर तगड़ा ट्रैफिक जाम लग गया। इसकी वजह से उनकी कार के आगे बढने का रास्ता बंद हो गया। अब उनके सामने भागने के सिवाय कोई और रास्ता नहीं बचा था, क्योंकि स्थानीय लोग चोरों का पीछा कर रहे थे। खुद को बचाने के लिए आखिरकार चोर कार में ही बकरियां छोड़कर फरार हो गएं। शहर में इस घटना की खूब चर्चा है। यह वाकया चटखारे लेकर सुना जा रहा है।
चोर नहीं मिले पर छोड़ी गयी कार में मिली बकरियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर कार छोड़कर भागे और खुद को बचाने के लिए किसी गली में छिप गए। पीछा कर रहे लोगों ने चोरों को काफी खोजा भी, पर उनका पता नहीं चल सका। पर जब लोगों ने चोरों के छोड़े गए कार की छानबीन की तो उसमें तीन बकरियां मिल गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है।
बकरी चोरों की पहचान करेगी पुलिस
पुलिस का कहना है कि वह पकड़ी गयी कार के माध्यम से उसके मालिक की पहचान करेगी और चोरों तक पहुंचेगी। बकरी चोरों की पहचान की जा रही है। कार से बरामद बकरियों को उनके पालकों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।