
पटना। जिस पिता ने अपने हाथों से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया, आज उसी के बेटे को राजनीति में रास्ता नहीं मिला। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे दशरथ मांझी के बेटे, भगिरथ मांझी, ने पार्टी नेतृत्व पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया है।
भगिरथ मांझी ने ANI से बातचीत में कहा कि वे दिल्ली में चार दिन तक रुके रहे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
“मैं दिल्ली में चार दिन रुका रहा, सभी कागज जमा किए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा था, उन्होंने कहा था कि देंगे... मुझे उम्मीद थी कि मिलेगा, लेकिन नहीं मिला। सभी को टिकट मिला, हमें नहीं मिला। राहुल गांधी से मिलने का मौका भी नहीं मिला,” – भगिरथ मांझी ने कहा।
गया जिले के गेहलौर गांव के रहने वाले दशरथ मांझी, जिन्हें पूरी दुनिया ‘माउंटेन मैन’ के नाम से जानती है, ने 22 सालों तक हथौड़ा और छैनी से पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया। उनका बनाया हुआ रास्ता 360 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा और 25 फीट गहरा है। इसने गया जिले के अत्री और वजीरगंज ब्लॉकों की दूरी 55 किलोमीटर से घटाकर सिर्फ 15 किलोमीटर कर दी।
2007 में उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था। बिहार सरकार ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी थी और 2006 में पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया था। 2016 में भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।
यह भी पढ़ें: Shocking! देवर ने शादी से किया इंकार, भाभी ने कर दी ऐसी हरकत कि हर कोई रह गया हैरान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई मौकों पर दशरथ मांझी की संघर्षगाथा का जिक्र कर चुके हैं। उनकी पुण्यतिथि पर भी राहुल ने कहा था कि “दशरथ मांझी का जज़्बा हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।” लेकिन अब मांझी परिवार कांग्रेस से नाराज़ है। भगिरथ मांझी का कहना है कि अगर पार्टी ने वादा किया था, तो उसे निभाना चाहिए था।
बिहार में महागठबंधन (Congress, RJD, CPI, CPI(M), CPI(ML), VIP) के भीतर अभी तक सीट बंटवारे को लेकर असमंजस बना हुआ है। कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन सीट शेयरिंग फॉर्मूला अब तक स्पष्ट नहीं है।
बिहार में दो चरणों में वोटिंग
यह भी पढ़ें: महिलाओं के सहारे सत्ता में आएंगे तेजस्वी? जानिए क्या है MAA और BETI योजना?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।