जानें पवन सिंह के किस डर से उनकी मां ने काराकाट सीट से भरा नामांकन, किनसे होगा मुकाबला

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

Vivek Kumar | Published : May 15, 2024 7:52 AM IST / Updated: May 15 2024, 02:25 PM IST

पटना। बिहार का काराकाट लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा में है। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। टिकट मिलने के बाद उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। कुछ दिनों बाद उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, लेकिन तब तक देर हो गई। भाजपा ने आसनसोल से किसी और को चुनाव लड़ना का फैसला कर लिया।

भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद भी पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की जिद नहीं छोड़ी। भाजपा ने उन्हें कहा था कि एनडीए के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़े। इसके बाद पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने पहले आरजेडी से टिकट पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पवन सिंह ने 9 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से नामांकन दाखिल कर दिया।

Latest Videos

पवन सिंह को है नामांकन खारिज होने का डर

पवन सिंह ने नामांकन दाखिल तो कर दिया, लेकिन उन्हें अपना नामांकन खारिज होने का डर सता रहा है। इस वजह से उन्होंने अपनी मां प्रतिमा देवी से भी नामांकन कराया है। काराकाट में सातवें और आखिरी चरण में चुनाव हो रहे हैं। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई थी। प्रतिमा देवी तय वक्त पूरा होने से पहले चुनाव अधिकारी के दफ्तर में गईं और नामांकन किया। उनके साथ सिर्फ प्रस्तावक थे। न समर्थकों की भीड़ थी और न नारे लगाने वाले लोग। प्रतिमा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है।

यह भी पढ़ें- 'मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं कहा, वोट बैंक के लिए नहीं करता काम': नरेंद्र मोदी

काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा हैं एनडीए के प्रत्याशी

काराकाट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी हैं। वहीं, राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से इस सीट के लिए CPI(M-L) ने राजाराम सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां एक जून को मतदान होने वाला है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति और आमदनी के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी कर दी घोषणा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja