बिहार के शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने यहां 27 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
शिवहर: बिहार में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा से सामने आई। यहां बदमाशों ने 27 लाख रुपए लूट लिए। आपको बता दें कि बैंक पिपराही थाना अंतर्गत क्षेत्र में अंबा हाईस्कूल के पास में स्थित है। यहां बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। झोले और बैग में रुपए भरने के बाद जल्दबाजी में बदमाश पैंट में ही रुपए डालने लगे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
वहीं बैंक से बाहर निकलने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग भी की। इस बीच गार्ड के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उसे भी निशाना बनाया। घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार गार्ड खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस ने मौके से दो खोखे भी बरामद किए हैं।