बिहार: शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा में 27 लाख की लूट, झोला छोड़कर पैंट में नोट भरने लगे बदमाश, देखें CCTV Video

बिहार के शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने यहां 27 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

शिवहर: बिहार में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा से सामने आई। यहां बदमाशों ने 27 लाख रुपए लूट लिए। आपको बता दें कि बैंक पिपराही थाना अंतर्गत क्षेत्र में अंबा हाईस्कूल के पास में स्थित है। यहां बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। झोले और बैग में रुपए भरने के बाद जल्दबाजी में बदमाश पैंट में ही रुपए डालने लगे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। 

वहीं बैंक से बाहर निकलने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग भी की। इस बीच गार्ड के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उसे भी निशाना बनाया। घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार गार्ड खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस ने मौके से दो खोखे भी बरामद किए हैं। 

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन