बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल! कंट्रोल रुम ने बताया फर्जी

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर गणित विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि बिहार बोर्ड कंट्रोल रुम वायरल प्रश्न पत्र को फर्जी बता रहा है।

पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी यानि बुधवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए बने कंट्रोल रुम से जब इस बाबत बात की गयी तो वह वायरल प्रश्न पत्र को फर्जी बता रहे हैं।

Latest Videos

​कंट्रोल रुम से मिली ये जानकारी

एशियानेट ने जब बिहार बोर्ड के कंट्रोल रुम के दिए गए फोन नम्बर पर बात की तो उधर से बताया गया कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी है। अभी तक हम लोगों के पास जो जानकारी आयी है। उस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 60 दर्ज है, जबकि हमारे यहां प्रश्नों की संख्या 100 है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। यह भी पता नहीं है कि यह आ कहॉं से आ रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को एडिट करके सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा हो।

 

 

बनाए गए हैं 1464 परीक्षा केंद्र

आपको बता दें कि पूरे राज्य में परीक्षा के लिए कुल 1464 केंद्र बनाए गए हैं। मौजूदा वर्ष में कुल 13 लाख 28 हजार 227 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसमें छात्रों की संख्या 6,8,795 और 6,36,432 छात्राए हैं। परीक्षा दो पाली में हो रही है। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। समस्याओं के निराकरण के लिए बोर्ड द्वारा कंट्रोल रुम बनाया गया है, जो 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा।

कंट्रोल रुम के ये हैं फोन नम्बर

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बना कंट्रोल रुम 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। यह कंट्रोल रुम शाम 6 बजे तक संचालित होगा। किसी भी समस्या की स्थिति में परीक्षार्थी ​चीजे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। 0612-2219180, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916, 9934570063, 8709491471, 7903552332, 0612-2232257, 2232227, फैक्स नम्बर-0612-2222575.

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!