बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल! कंट्रोल रुम ने बताया फर्जी

Published : Feb 01, 2023, 11:16 AM ISTUpdated : Feb 01, 2023, 11:28 AM IST
Bihar School Examination Board

सार

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर गणित विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि बिहार बोर्ड कंट्रोल रुम वायरल प्रश्न पत्र को फर्जी बता रहा है।

पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी यानि बुधवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए बने कंट्रोल रुम से जब इस बाबत बात की गयी तो वह वायरल प्रश्न पत्र को फर्जी बता रहे हैं।

​कंट्रोल रुम से मिली ये जानकारी

एशियानेट ने जब बिहार बोर्ड के कंट्रोल रुम के दिए गए फोन नम्बर पर बात की तो उधर से बताया गया कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी है। अभी तक हम लोगों के पास जो जानकारी आयी है। उस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 60 दर्ज है, जबकि हमारे यहां प्रश्नों की संख्या 100 है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। यह भी पता नहीं है कि यह आ कहॉं से आ रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को एडिट करके सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा हो।

 

 

बनाए गए हैं 1464 परीक्षा केंद्र

आपको बता दें कि पूरे राज्य में परीक्षा के लिए कुल 1464 केंद्र बनाए गए हैं। मौजूदा वर्ष में कुल 13 लाख 28 हजार 227 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसमें छात्रों की संख्या 6,8,795 और 6,36,432 छात्राए हैं। परीक्षा दो पाली में हो रही है। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। समस्याओं के निराकरण के लिए बोर्ड द्वारा कंट्रोल रुम बनाया गया है, जो 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा।

कंट्रोल रुम के ये हैं फोन नम्बर

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बना कंट्रोल रुम 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। यह कंट्रोल रुम शाम 6 बजे तक संचालित होगा। किसी भी समस्या की स्थिति में परीक्षार्थी ​चीजे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। 0612-2219180, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916, 9934570063, 8709491471, 7903552332, 0612-2232257, 2232227, फैक्स नम्बर-0612-2222575.

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान