5 सालों में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ऐसा था, जानिए 2024 का परिणाम कितना अलग

Published : Mar 31, 2024, 01:19 PM ISTUpdated : Mar 31, 2024, 03:26 PM IST
Bihar Board Matric Result

सार

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के लाखों छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10th Result 2024) ने कक्षा 10वीं यानि मैट्रिक रिजल्ट आज यानि रविवार को जारी कर दिया है।

पटना. बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के लाखों छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया। क्योंकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10th Result 2024) ने कक्षा 10वीं यानि मैट्रिक रिजल्ट आज यानि रविवार को जारी कर दिया है।  इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.91 परसेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जहां पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर बने हैं तो दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के आदर्श हैं। विद्यार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को देखना चाहते हैं वह बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट ऐसे करें चेक

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार दोपहर 01:30 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org, results.biharboardonline.com अपनी प्रोविनजल मार्कशीट चेक कर कर सकते हैं। वहीं अगर कोई छात्र मार्कशीट डाउनलोड करना चहाता है तो उसे अपने रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा।

पांच सालों में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ ऐसा था...

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का परिणाम 23 मार्च को जारी किया गया था, जिसमें 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जल्द ही बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा। अगर हम पिछले पांच सालों के बिहार मैट्रिक रिजल्ट की बात करें तो पहले से यह इन पांच सालों का परिणाम में सुधार हुआ है। वहीं नकल के मामले भी कम देखने को मिले हैं। 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे, 2020 में 80.59%, 2021 में 78.17%, 2022 में 79.88% और 2023 में 81.04% छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की थी।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी