बिहार में हुए पुल हादसे के बाद जांच जारी है। इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है। नए सिरे से अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का निर्माण करवाया जाएगा। सरकार पर इसका कोई बोझ नहीं आएगा।
पटना: बिहार में बीते दिनों महत्वकांक्षी परियोजना में शामिल 1710 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अगुवानी-सुल्तानगंज पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पुल गंगा नदी में टूटकर गिर गया। पुल हादसे के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस काम तो तय समय के भीतर ही पूरा करवाया जाएगा। पुल हादसे के बाद मामले की जांच जारी है और इसकी जो भी राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर ही आएगी। इसी के साथ सीबीआई जांच को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इंजीनियर तो हैं नहीं।