
छपरा. बिहार के छपरा में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का मामला सामने आया है। अपनी दुल्हन को ब्याहने बारात लेकर पहुंचे दूल्हा अभी आधी रस्में ही पूरी कर सका था कि उसकी साली ने बवाल मचा दिया।
एकदम फिल्मी शैली में साली हंगामा करते हुए अपने होने जा रहे जीजा से शादी करने पर अड़ गई। लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। साली जीजा को मोबाइल लगाकर छत से छलांग लगाने की धमकी देनी लगी। पहले मामला बिगड़ा, तो दोनों पक्षों में खूब लात-घूंसे चले। लेकिन बाद में दूल्हे की शादी साली से करानी पड़ गई।
मामला मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव का है। छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के बेटे राजेश कुमार की शादी एक साल पहले रिंकू कुमारी से तय की गई थी। लेकिन शादी पक्की होने के बाद जगमोहन की बातचीत रिंकू की छोटी बहन पुतुल से अधिक होने लगी। एक बार वो साली को कोई एग्जाम दिलाने भी ले गया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। हालांकि दोनों ने यह बात छुपाए रखी।
2 मई को जब जगमोहन रिंकू को ब्याहने बारात लेकर पहुंचा, तब पुतुल ने ड्रामा कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट तक हो गई। हालांकि बाद में बड़े बुजुर्गों की समझाइश पर जगमोहन और पुतुल की उसी मंडप में शादी करानी पड़ गई। मामले की जानकारी लगन पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोकल नेता भी पहुंचे। काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाइश देनी पड़ी। बाद में जगमोहन पुतुल को दुल्हन बनाकर ले गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात राजेश बारात लेकर पहुंचा था। लड़की के पिता रामू बिन ने बारातियों का अच्छे से स्वागत किया। बैंड-बाजे के साथ रस्म पूरी हुईं। जयमाला की रस्म भी पूरी हो चुकी थी, तभी पुतुल कुमारी छत पर चढ़ गई। उसने वहां से दूल्हे को कॉल किया और छत से कूदने की धमकी देनी लगी।
यह भी पढ़ें
मीडिया के कैमरे से बच नहीं सकी बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन की 'सीक्रेट मैरिज'
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।