- Home
- States
- Bihar
- मीडिया के कैमरे से बच नहीं सकी बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन की 'सीक्रेट मैरिज'
मीडिया के कैमरे से बच नहीं सकी बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन की 'सीक्रेट मैरिज'
- FB
- TW
- Linkdin
देहरादून. 1994 के बहुचर्चित IAS जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा से 27 अप्रैल को रिहा हुए बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के MLA बेटे चेतन आनंद की 3 मई को देहरादून में शादी हुई। चेतन आनंद शिवहर से RJD से विधायक हैं। उनकी शादी MBBS करके MD कर रहीं आयुषि से हुई है। बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई को IAS जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर 8 मई को सुनवाई होगी।
शादी समारोह देहरादून के कैनाल रोड स्थित एक आलीशान फॉर्म हाउस में रखा गया था।
शादी समारोह के तहत मसूरी रोड स्थित एक रिजॉर्ट में कॉकटेल पार्टी भी रखी गई थी। 4 अप्रैल को शादी की बाकी रस्में होंगी।
चेतन आनंद की शादी के लिए आनंद मोहन ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी।
शादी से मीडिया को दूर रखने की कोशिश की गई थी, हालांकि तस्वीरें बाहर आ ही गईं।
कहा जा रहा है कि शादी में 300 से अधिक स्पेशल गेस्ट आमंत्रित किए गए थे।
ये तस्वीर MLA चेतन आनंद के तिलक कार्यक्रम की है। इसमें पिता-बेटे दिख रहे हैं।
पेरौल से जेल से बाहर आने पर आनंद मोहन ने पटना में 24 अप्रैल को बड़े बेटे चेतन की सगाई की थी।