बिहार: लूट के निमंत्रण पर बड़ी वारदात कर भागे यूपी के कुख्यात, बाॅर्डर से दबोच लाई SIT

Published : Apr 30, 2023, 09:58 PM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 10:02 PM IST
Gopalganj crime news  two robbers arrested by sit from up border zrua

सार

यूपी के कुख्यात बदमाशों ने लूट के निमंत्रण पर गोपालगंज में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट में असफल रहने पर बदमाशों ने शॉप मालिक को गोली मार दी थी। पुलिस ने आरोपियों को यूपी बार्डर से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

गोपालगंज। यूपी के कुख्यात बदमाशों ने लूट के निमंत्रण पर गोपालगंज में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट में असफल रहने पर बदमाशों ने शॉप मालिक को गोली मार दी थी। पुलिस ने आरोपियों को कटेया और यूपी बार्डर से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। बदमाशों के पास से 2 बाइक, कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।

यूपी के रहने वाले हैं 8 में से 6 अपराधी

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि यूपी के अपराधियों को गोपालगंज के स्थानीय अपराधियो द्वारा ही लूट की वारदात के लिए निमंत्रित किया गया था। उसके बाद लूटपाट की वारदात की प्लानिंग की गई। दबोचे गए अपराधियों के बयान और सर्विलांस के आधार पर अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। गैंग का मुख्य सरगना यूपी के देवरिया का निवासी कुख्यात अपराधी राहुल मल और आशुतोष सिंह हैं। गोपालगंज एसआईटी ने यह कार्रवाई की। राहुल मल के खिलाफ दे​वरिया में कई केस दर्ज हैं। इस लूट में कुल 8 अपराधी शामिल थे। उनमें से 6 अपराधी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, बीते 27 अप्रैल को गोपालपुर के दुबे खरेया बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश की थी। लूट में असफल होने के बाद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक गिरीश तिवारी उर्फ भयंकर बाबा पर गोली चलाई थी। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उसके फुटेज खंगाले गए और उसी आधार पर अपराधियों की पहचान की गई। उसके बाद लूट में शामिल यूपी के दो अपराधियों को अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ की गई और लूट में इस्तेमाल देशी कट्टा, बाइक, मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद असलहे से ही ज्वेलरी शॉप के मालिक को गोली मारी गई थी। बदमाशों के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान