नीतीश कुमार बोले-जीतनराम मांझी महागठबंधन के साथियों की कर रहे थे BJP से जासूसी, अच्छा हुआ निकल गए

Published : Jun 16, 2023, 05:39 PM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 06:14 PM IST
soniya gandhi-nitish kumar-lalu yadav

सार

कुमार ने स्वीकार किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन उन्हें डर था कि बाद में भाजपा को सम्मेलन का विवरण लीक हो सकता है। 

पटना: बिहार में महागठबंधन को लेकर अब रार छिड़ गई है। नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले जीतनराम मांझी के बेटे सुमन मांझी की पार्टी के बीजेपी के साथ गठबंधन के आसार हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि मांझी महागठबंधन के सहयोगियों की जासूसी कर रहे थे। वह सरकार और महागठबंधन से अलग हो गए हैं तो यह अच्छी बात है।

विपक्षी दलों की मीटिंग में नहीं चाहते थे मांझी शामिल हों

नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतनराम मांझी विपक्षी साथियों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुके थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मांझी महागठबंधन के साथियों की जासूसी कर रहे थे। वह विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली मीटिंग में भी आना चाहते थे। उनका महागठबंधन से जाना अच्छी बात है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह ( मांझी) भाजपा नेताओं के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने हाल ही में कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की ... वह 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक का हिस्सा बनना चाहते थे ... लेकिन मुझे आशंका थी कि वह मुद्दों / मामलों को लीक कर सकते हैं। इसलिए, मैंने उनसे हम (एस) का जद (यू) में विलय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते इस पर मैंने उनसे महागठबंधन छोड़ने के लिए कहा... यह अच्छा है कि वह चले गए।

मांझी के बेटे की जगह रत्नेश सदा को मंत्री पद की शपथ

जीतनराम मांझी के बेटे डॉ.संतोष कुमार सुमन के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा के बाद खाली मंत्री पद पर सोनबरसा विधायक जदयू के रत्नेश सदा को शपथ दिलाया गया है। सोनबरसा सीट से तीन बार जनता दल यू के विधायक रत्नेश सदा मुसहर जाति के हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें:

नेहरू म्यूजियम पर रार: कांग्रेस बोली-मोदी सरकार की बौनी सोच, JP Nadda का पलटवार-एक वंश से परे भी नेता जिन्होंने किया देश निर्माण

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान