
पटनाः आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार से दस तीखे सवाल पूछे, और जनता से अपील की कि वोट मांगने जब एनडीए के नेता आएं तो ये सवाल जरूर पूछें। तेजस्वी ने बिहार की गरीबी, महिलाओं की असुरक्षा, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सीधे-सीधे सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
तेजस्वी ने कहा कि वोट मांगने के लिए जब भाजपा-जदयू वाले आए तो ये सवाल जरूर पूछिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा-जदयू इन सवालों का कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएंगे। तेजस्वी के आरोपों के साथ ही सोशल मीडिया पर सियासी माहौल गरमा गया।
इसी बीच, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए तंज कसा। नीरज कुमार ने तेजस्वी के हमले का जवाब सोशल मीडिया पर व्यंग्यपूर्ण अंदाज में ‘TEJASHWI’ का फुल फॉर्म बनाकर शेयर किया।
नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव केवल आलोचना करना जानते हैं, लेकिन उनके पास न बिहार के भविष्य के लिए कोई ठोस एजेंडा है और न ही विकास का कोई रोडमैप। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे ‘आरोपवादी’ नेताओं के बहकावे में न आए, बल्कि बिहार के विकास को प्राथमिकता दे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।