
Bihar Chunav 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते राजनीतिक गतिविधियां और बयानबाजी तेजी से बढ़ गई है। विपक्ष और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार द्वारा विभिन्न आयोगों में नियुक्तियों को लेकर तीखा आरोप लगाया था और इसे 'दामाद आयोग' बताकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव के इस आरोप के बाद केंद्रीय मंत्री और एमएसएमई विभाग के प्रभारी जीतन राम मांझी ने रविवार को ट्विटर के जरिए इसका जवाब दिया।
उन्होंने कहा, "बेटे और दामाद दो तरह के होते हैं... एक योग्य, दूसरे अयोग्य। योग्य बेटा यूनिसेफ में काम करते हुए खुद पढ़ाई करता है, यूजीसी (नेट) पास करता है और पीएचडी करता है, फिर बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है। अयोग्य बेटा 10वीं भी पास नहीं कर पाता, उसे सिर्फ अपने पिता का आशीर्वाद मिलता है।" जीतन राम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी सामान्य बात है, लेकिन जनता को विकास और प्रशासनिक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है और आयोगों में नियुक्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ की गई हैं।
अब इस मामले में जीतन राम मांझी ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘बेटे और दामाद दो तरह के होते हैं- एक लायक, दूसरे नालायक।’
मांझी ने आगे कहा- 'लायक बेटा यूनिसेफ में काम करते हुए खुद पढ़ाई करता है, यूजीसी-नेट पास कर पीएचडी करता है, फिर बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है।' तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'नालायक बेटा 10वीं भी पास नहीं कर पाता, पिता की कृपा से क्रिकेट खेलता है और जब वहां भी फेल हो जाता है तो वही पिता उस नालायक बेटे को राजनीति में धकेल देता है और जबरन पार्टी की कमान उसे सौंप देता है।'
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: बिहार पेंशन बढ़ोतरी को लेकर बढ़ गई विपक्ष की टेंशन, जानिए किसने क्या दी प्रतिक्रिया
जीतन राम मांझी ने शैलेश पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- इसी तरह एक लायक दामाद अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है और कई चुनाव लड़ने और सामाजिक कार्य करने के बाद उसे योग्यता के आधार पर पद दिया जाता है। दूसरी ओर निकम्मा दामाद इंजीनियरिंग करके भी लिव-इन दामाद बन जाता है और सास, ससुर और साले से रोज गाली सुनने के बावजूद अपनी सांसद पत्नी का पर्स ढोता है। मांझी के इस बयान ने बिहार की सियासत को और भी गरमा दिया है। दोनों गठबंधनों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चुनाव नजदीक आते-आते यह माहौल और भी गरमाने वाला है।
ये भी पढ़ें- Good News: बिहार की जीविका दीदियों को बड़ी सौगात, ब्याज दर में राहत और कर्मियों के वेतन में दोगुनी बढ़ोतरी
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।