बिहार में सियासी सफाई शुरू? 17 पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, क्या होगा अगला कदम?

Published : Jul 12, 2025, 03:45 PM IST
election commission

सार

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 17 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 2019 से चुनाव न लड़ने के कारण इन दलों से 21 जुलाई तक जवाब मांगा गया है।

Bihar Assembly Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तक, सभी सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में, राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 17 राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

17 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस

आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा यह नोटिस 17 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया गया है। इसमें सभी 17 राजनीतिक दलों को 10 दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को भी कहा गया है। इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नोटिस मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार, 7, सरदार पटेल मार्ग (मंगल रोड), पटना के कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। यह पटना स्थित निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह के नाम से जारी किया गया है। समाचार पत्रों में प्रकाशित इस नोटिस में सभी 17 संबंधित राजनीतिक दलों के नाम का उल्लेख है।

यह नोटिस क्यों जारी किया गया है?

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में बिहार के 17 दलों को नोटिस जारी करने के पीछे का कारण भी स्पष्ट किया है। दरअसल, आयोग ने यह फैसला लेने का कारण बताते हुए कहा है कि इन सभी 17 दलों ने वर्ष 2019 से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत विशेष लाभ और सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन इन दलों ने पिछले छह वर्षों में कोई चुनाव नहीं लड़ा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: छठी पास पवन सिंह बोले- तेजस्वी मेरे आदर्श..., प्रशांत किशोर की एक बात लगी है बुरी

21 जुलाई तक मांगा गया जवाब

ऐसे में, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उनके खिलाफ 'डीलिस्टिंग' की कार्रवाई क्यों न अमल में लाई जाए? आयोग ने इन दलों से 21 जुलाई यानी लगभग 10 दिनों में अपना जवाब देने का अनुरोध किया है। इसके लिए आयोग ने इन दलों के प्रतिनिधियों को साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। ताकि इस संबंध में जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जा सके।

किन पार्टियों को भेजा गया नोटिस

  • इंडियन बैकवर्ड पार्टी
  • भारतीय सुराज दल
  • भारतीय युवा पार्टी (डेमोक्रेटिक)
  • भारतीय जनता सनातन दल
  • बिहार जनता पार्टी
  • देसी किसान पार्टी
  • गांधी प्रकाश पार्टी
  • हमदर्द जनरक्षक समाजवादी विकास पार्टी (जनसेवक)
  • क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी
  • क्रांतिकारी विकास दल
  • लोक आवाज दल
  • लोकतांत्रिक समता दल
  • राष्ट्रीय जनता पार्टी (भारतीय)
  • राष्ट्रवादी जन कांग्रेस
  • राष्ट्रीय सर्वोदय पार्टी
  • सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी
  • व्यापारी किसान अल्पसंख्यक मोर्चा

ये भी पढ़ें- 100 यूनिट फ्री बिजली: बिहार सरकार का बड़ा ऐलान

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान